आम आदमी पार्टी(आप) ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री के बारे में झूठ बोला। साथ ही अखबरों ने जो डिग्री छापी वह फर्जी है। आप का कहना है कि उनके पास इस बात को साबित करने के लिए नए दस्तावेज हैं। भाजपा ने इस दावे पर कहा कि ये अारोप बहुत हल्के हैं और जवाब देने लायक नहीं। इससे पहले गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की डिग्री वेबसाइट पर सार्वजनिक करने को खत लिखा था।
आप ने आरोप लगाया कि 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से नरेंद्र दामोदर मोदी नाम का कोई शख्स पास ही नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने 2014 के अपने चुनाव के दस्तावेजों में भी इस बात का जिक्र किया। अाम आदमी पार्अी के नेता आशुतोष ने शुक्रवार को कहा,’उनकी डिग्री फर्जी है। उन्होंने कभी परीक्षा नहीं दी।’ आप का कहना है कि उन्होंने दस्तावेज खंगाले हैं जिनमें नरेंद्र महावीर मोदी का सर्टिफिकेट मिला है। नरेंद्र महावीर मोदी राजस्थान के अलवर से हैं। जबकि पीएम मोदी गुजरात के वडनगर से हैं। आप के आराेपों पर प्रधानमंत्री दफ्तर की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
Read Also: केजरीवाल के बयान से उठे विवाद के बाद खुलासा- पीएम मोदी ने फर्स्ट डिविजन से ली MA की डिग्री
बता दें कि 2014 के आम चुनावों के दौरान अपने हलफनामे में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने 1978 में दिलली यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया। पिछले सपताह अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयुक्त से कहा था कि वह पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करें। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने बताया कि पीएम मोदी ने राजनीति शास्त्र में फर्स्ट कलास से एमए किया है।
Read Also: गुजरात: AAP के बाद अब कांग्रेस ने उठाए मोदी की डिग्री पर सवाल, कहा-डेट ऑफ बर्थ में गड़बड़ी
