Rajasthan Mausam Update: देश के अधिकांश राज्यों से मानसून वापस चला गया है। इस बीच राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसके कारण हल्की ठंड भी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
5 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ घंटे के लिए राजस्थान के जयपुर, दौसा, करौली, नागौर और सीकर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में बादल के गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में दिवाली तक कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। इस दौरान तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। अगले 48 घंटे में राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 22 से 25 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। पिछले कई सालों के मुकाबले यहां पर अधिक सर्दी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बार की सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। अभी अक्टूबर के 20 दिन ही बीते हैं और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के नीचे जा चुका है।
गुजरात में भी बारिश के लिए अलर्ट जारी
राजस्थान के अलावा मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु में भी भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने पंजाब और उत्तराखंड के भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 21 अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना है।