राजस्थान में सियासी उठापटक और सचिन पायलट के बागी होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से तीन साथियों का रवैया ‘आ बैल मुझे मार’ वाला रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि, हमें ऐसा करने में कोई खुशी नहीं है लेकिन इन साथियों का रैवैया ही ऐसा रहा है। इनकी हाईकमान से शिकायत भी नहीं की गई।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, हमें कोई खुशी नहीं है, हमें मजबूर होकर ऐसा करना पड़ रहा है। हमारे तीन साथी पिछले 6 महीने से ऐसा बर्ताव कर रहे हैं। मैंने इन लोगों की शिकायत हाईकमान से भी नहीं की कि इनको हटाओ। उसके बावजूद उनका जो रवैया रहा है छह महीने से वो आ बैल मुझे मार वाला रहा है। रोज ट्वीट करते हैं रोज स्टेमेंट देते रहते हैं। जबतक कोई मुख्यमंत्री है तबतक यह करना होता है कि आम लोगों की भावनाओं को समझे, सरकार एकजुट रहे और कैबिनेट में सब सहयोगी होते हैं बॉस कोई नहीं होता है। जो विधायक आए हैं जीतकर चाहे वो कोई भी हो मैंने सबके काम किए। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया उनका दिल जानता है।
#WATCH: The attitude was similar to the saying ‘aa bail mujhe maar’ given the tweets & statements of last few months… I’ve been impartial to all MLAs…no one is happy about the decisions & we tried to reach out but hobnobbing with BJP has taken place: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/04YqEbFcTV
— ANI (@ANI) July 14, 2020
उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रयास किए गए पर फिर भी देखा गया कि सौदे हो चुके हैं भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ चुकी हैं।सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं है, जो पूरा कुनबा है वो भाजपा के हाथ में खेल रहा है। रिजॉर्ट बुक किया गया है, सारी व्यवस्था भाजपा की है। जो टीम पहले मध्य प्रदेश में व्यवस्था कर रही थी वही टीम इस बार व्यवस्था कर रही है।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मैंने उनसे (सचिन पायलट) बात करने की कोशिश की है, उन्हें मैसेज भी भेजा है, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है। वह पार्टी से ऊपर नहीं हैं। पार्टी उन्हें सुनने को तैयार है, लेकिन कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सचिन पायलट बिल्कुल सही कह रहे हैं जनता ने जिनको चुना है उनकी जीत है। भगवान उनको सद्बुद्धि दे।