राजस्थान में एक 15 साल की लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक लड़की अपने दो दोस्तों के साथ मंदिर जा रही थी इस दौरान उसे तीन लोगों ने अगवा कर लिया। एक दोस्त के बाजार जाकर मदद मांगने के बाद लड़की को बचाया जा सका। लड़की तकरीबन आधे किलोमीटर तक बिना कपड़ों के दौड़ी।
इसके बाद जब वह रुकी तब शख्स ने उसे कपड़े दिए और घर पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि बलात्कार के बाद तीनों आरोपी भाग निकले लेकिन पुलिस ने बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो आरोपी राजू काहर, कैलाश काहर बीस साल के आस- पास की उम्र के हैं जबिक तीसरा आरोपी नारायण गुर्जर 40 साल का है। यह घटना राजस्थान की राजधानी से 250 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। भिलवारा जिले के पुलिस हरेंद्र महावर का कहना है कि पीड़िता अपनी दो दोस्तों के साथ जा रही थी।
इस दौरान इन आरोपियों ने शराब पी रखी थी और तीनों ने लड़की को अगवा कर लिया। हरेंद्र महावर ने बताया कि लड़की की दोस्त भागने में सफल हो गईं लेकिन इस लड़की को उन्हें अगवा कर लिया। वहीं,लड़की का एक दोस्त पास के बाजार में भागकर गया जहां एक चांद खान रंगरेज नामक दुकानदार को अपने साथ बुलाकर लाया।
रंगरेज खान ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी उसके पास एक सहमा हुआ सा लड़का आया। उसने मुझसे मदद मांगी और सारा किस्सा बताया। रंगरेज ने बताया कि जब वह उस स्थान पर पहुंचा तो उसने देखा कि वह तीनों बच्ची को पीट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।