लोकसभा चुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखें और नतीजों का दिन घोषित कर दिया है। चुनावी तैयारियों और वोटिंग के पूरे कार्यक्रम को लेकर आज देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने सहकर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि देश में 7 चरणों में चुनावों के लिए वोटिंग होगी और सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान में दो चरणों में सभी सीटों पर पोलिंग होगी।
आज चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग और पूरा कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है, जो कि नतीजे घोषित होने के बाद नई सरकार के गठन तक लागू रहेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो फेज में चुनाव संपन्न होंगे, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को संपन्न होगा।
किस चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जो कि 19 अप्रैल को होगी। वहीं 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।
पहले चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग : गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर जिलों में वोटिंग होगी।
दूसरा चरण : टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है तो वहीं बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।