Rajasthan Coronavirus Highlights: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह बढ़कर 2328 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 66 नये मामले सामने आए जिनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में तीन व सीकर में एक नया रोगी शामिल है।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

वैसे, कोरोना संक्रमण के मामले में भारत का रिकवरी रेट 23.4 फीसदी है, जबकि राजस्थान में ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की दर अधिक है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सूबे में रिकवरी रेट 33 फीसदी है, जबकि अभी तक वहां 744 लोग इसके संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में अब तक 50 मौतें हो चुकी हैं।

Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि देश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट उनके राज्य में बेहतर है। और, ऐसा उनके डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मचारियों और सैनिटेशन स्टाफ की कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय की वजह से हुआ है। बकौल गहलोत, “मेरी कामना है कि देश में कोरोना के सभी मरीज जल्द से जल्द ठीक हों और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल दुरुस्त रहे।”

Corona Virus in India Live Updates

इसी बीच, कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी प्रदेशवासियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नवाचार करते हुए #RajCovidInfo ऐप का निर्माण किया है। उधर, कोरोना के पुष्ट/संदिग्ध मामलों में सम्पर्क में आए सभी लोगों की पहचान व फ़ास्ट कॉन्टेक्ट को चिन्हित किया जहां कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर कोरोना शृंखला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Haryana Coronavirus LIVE Upd

Live Blog

Highlights

    21:53 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus in India Live Updates: अपनी शादी वाले दिन कोरोना वायरस से लड़ता नजर आया कॉन्स्टेबल

    राजस्थान के सीकर जिले के गांव कल्याणपुरा निवासी कांस्टेबल अशोक कुमार जयपुर जिले के गोविंदगढ़ पुलिस थाने की खेजरोली पुलिस चौकी के अधीन निवाणा-देवथला गांव में तैनात हैं। अक्षय तृतीया के मौके पर झुंझुनूं के पचलंगी पापड़ा निवासी युवती के साथ उनकी शादी होनी थी लेकिन कोरोना  वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वह ड्यूटी पर तैनात रहे  और शादी की तिथि टाल दी गई।

    20:29 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus in India live Updates: कोटा में फंसे असम के छात्र वापस लौटे

    असम सरकार राजस्थान के कोटा शहर में फंसे प्रदेश के 391 छात्रों को वापस लेकर आई है और उन सभी को गुवाहाटी केसरूसजाइ स्टेडियम में बनाए क्वरेंटाइन सेंटर में इनको लोगों को 14 दिन के लिए रखा जाएगा।

    19:38 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus in India Live Updates: राजस्थान में सात जिले कोरोना प्रभावित

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में गिरावट के बावजूद सात जिले अब भी संक्रमित प्रभावित (हॉटस्पॉट) बने हुए हैं जहां स्वास्थ्य विभाग ने जांच का काम तेज किया है।

    17:34 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus in India Live Updates: सरकार ने RajCovidInfo ऐप का निर्माण किया

    कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी प्रदेशवासियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नवाचार करते हुए #RajCovidInfo ऐप का निर्माण किया है। उधर, कोरोना के पुष्ट/संदिग्ध मामलों में सम्पर्क में आए सभी लोगों की पहचान व फ़ास्ट कॉन्टेक्ट को चिन्हित किया जहां कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर कोरोना शृंखला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

    16:10 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus in India Live Updates: राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2328

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह बढ़कर 2328 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 66 नये मामले सामने आए जिनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में तीन व सीकर में एक नया रोगी शामिल है।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

    15:04 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus Live Blog In Rajasthan: मंगलवार की सुबह तक 66 नए मामले

    राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 66 नये मामले सामने आए जिनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में तीन व सीकर में एक नया रोगी शामिल है।

    14:06 (IST)28 Apr 2020
    Corona Virus in Rajasthan Live Udpates: एंबुलेंस नहीं मिलने पर पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहु्ंचा बेटा

    कोटा में सोमवार को सतीश अग्रवाल (60) नाम के एक अस्थमा रोगी को समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गई। डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद  बेटा पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल चल दिया।  बाद में एक निजी एंबुलेंस आई और मरीज को हास्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन तब उनकी मौत हो गई।

    13:06 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates: सूबे में कितनी है संक्रमण की दर?

    12:55 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: कोटा से छत्तीसगढ़ पहुंचे 2000 छात्र

    छत्तीसगढ़ में मंगलवार को करीब 2000 छात्र 75 बसों से पहुंचे। ये सभी राजस्थान के कोचिंग हब यानी कि कोटा में फंसे थे। सूबे में रायपुर पहुंचने पर सबसे पहले इनकी कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग हुई है।

    12:02 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in Kota LIVE Updates: कोटा में बिहार के छात्रों के प्रदर्शन बाद केस दर्ज

    राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में सोमवार को बिहार के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए एक केस दर्ज किया गया है। कोटा पुलिस में सब-इन्सपेक्टर मोहन लाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

    11:37 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले, एक और संक्रमित की मौत

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह बढ़कर 2328 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 66 नये मामले सामने आए जिनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में तीन व सीकर में एक नया रोगी शामिल है।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। वहीं कोटा के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती 60 साल के एक व्यक्ति की सोमवार रात मौत हो गयी। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

    10:47 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates: आपके शहर में कितने कोरोना केस? देखें पूरी लिस्ट