Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की कैबिनेट ने बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया और पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। भजनलाल शर्मा के फैसले के बाद राज्य में अब पहले की तरह 41 जिले और 7 संभाग ही होंगे।

बता दें कि राजस्थान में 2019 से 2023 के बीच रही पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार के दौरान 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए गए थे। इनमें से 9 को भजनलाल शर्मा की सरकार ने खत्म किया है। वहीं तीन संभागों यानी पाली, सीकर और बांसवाड़ा को भी निरस्त कर दिया गया है।

आज की बड़ी खबरें

पिछली सरकार का फैसला नहीं था व्यवहारिक

सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में हुई कैबिनेट में लिए गए फैसले को लेकर राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी मीडिया के साथ शेयर की। वहीं कानून मंत्री ने यह भी कहा कि नए जिले और संभाग व्यवहारिक नहीं थे। पिछली सरकार ने वित्तीय संसाधन या जनसंख्या के किसी पहलू पर ध्यान ही नहीं दिया।

कानून मंत्री ने गिनाई अनेक खामियां

कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बनाए गए जिलों में से अनेक जिले ऐसे थे, जिनमें 6-7 तहसीलें नहीं थी। इतने जिलों की आवश्यकता होती तो इसका परीक्षण किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि न तो इसके लिए कोई पद बनाए गए किए और न ही कोई कार्यालय की व्यवस्था की गई।

वसुंधरा के काफिले की पलटी कार

‘राजस्थान सरकार पर भार डाल रहे थे ये नए जिले’

राजस्थान सरकार के कानून मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के फैसलों के चलते जितने जिले बने, उसमें 18 विभागों में पद बनाने की कोशिश की गई। ये जिले राजस्थान पर अनावश्यक भार डाल रहे हैं। रीव्यू के लिए बनी कमेटी ने पाया कि इन जिलों की उपयोगिता नहीं है।

9 जिले खत्म होने से राज्सथान में क्या बदलेगा?

अब सवाल यह भी उठता है कि इस फैसले के बाद बदलाव क्या होगा? इसको लेकर कानून मंत्री जोगराम पटेल ने बताया कि राजस्थान सरकार के फैसले के बाद अब 9 जिलों में लगे कलेक्टर-SP और जिला स्तरीय अफसर हटेंगे, इन जिलों में बने हुए जिला स्तरीय पद भी खत्म किए जाएंगे।

अशोक गहलोत सरकार ने कितने जिले बनाए थे?

अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर।

राजस्थान के हनुमान बेनीवाल का क्या भविष्य हैं?

कौन से जिले खत्म होंगे?

अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा।

कौन से जिले बने रहेंगे?

बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर

इसके अलावा पिछली कांग्रेस शासित अशोख गहलोत की सरकार में बनाए गए बांसवाड़ा, पाली, सीकर संभागों को भी खत्म कर दिया गया गया है। राजस्थान से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।