बढ़ती महंगाई व पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नैतिक मूल्यों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश पर ‘अत्याचार’ बर्दाश्त नहीं करेगी।

अशोक गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने चार राज्यों में ”झूठ बोलकर, लोगों को गुमराह करके” विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। लेकिन जैसे ही चुनाव नतीजे आये, उसके बाद से ही ईंधन और गैस के दाम बढ़ने लगे हैं। बता दें कि खचरियावास कांग्रेस की जयपुर इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट सर्कल में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।

खाचरियावास पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि पर विरोध जताने के लिए अपने समर्थकों के साथ घोड़ा गाड़ी में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “देश में हालात सही नहीं है। महंगाई चरम पर है। पहले भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर पर 100-150 रुपये और पेट्रोल-डीजल पर सात-आठ रुपये कम किए। जबतक चुनाव चला, तबतक लोगों को बेवकूफ बनाया और चुनाव जीत लिए। अब दाम बढ़ाए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती रही तो लोग मोटरसाइकिल और कारों का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ और छल की राजनीति करते हैं। देश के साथ उन्होंने विश्वासघात किया है। चुनाव के बाद सरकार ने ईंधन और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी।

मंत्री ने कहा कि भाजपा गांधी परिवार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधती है लेकिन वह ईंधन और गैस की कीमतें बढ़ाकर लोगों की पीठ में छुरा घोंपती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इनका काम सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटना है। हिंदू-मुसलमान करके वो वोट हासिल करते हैं। लेकिन वे रोजगार और भोजन की बातें नहीं करते।

मंत्री ने कहा कि महंगाई के खिलाफ यह आंदोलन जयपुर की सड़कों से शुरू हुआ और इसके तहत ‘आज आठ विधानसभा क्षेत्रों में धरन प्रदर्शन व प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन है यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।’