Rahul Gandhi’s Hint Clears The Way For Sachin Pilot In Rajasthan: कांग्रेस में खींचतान जारी है। अध्‍यक्ष पद को लेकर। पार्टी के ज्‍यादातर नेता चाहते हैं राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें। लेकि‍न, गांधी ने ऐसा कोई संकेत नहीं द‍िया है। हां, 22 स‍ितंबर को उन्‍होंने अशोक गहलोत के ल‍िए जरूर एक संकेत द‍िया। उन्‍होंने कहा- हमने उदयपुर में एक वादा क‍िया था। मुझे उम्‍मीद है क‍ि उस वादे को न‍िभाया जाएगा। राहुल गांधी का इशारा ‘एक व्‍यक्‍त‍ि, एक पद’ के स‍िद्धांत के जर‍िए अशोक गहलोत की तरफ था। राहुल गांधी के इशारे से सचिन पायलट के लिए राजस्थान का सीएम बनने का रास्ता साफ हो सकता है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। साथ ही स्पष्ट किया कि वह कभी भी राजस्थान से दूर नहीं रहेंगे और राज्य के लिए काम करते रहेंगे। इसके साथ ही वह यह भी संकेत दे रहे हैं क‍ि वह दोनों पदों पर रहेंगे। उनका कहना है क‍ि ‘एक व्‍यक्‍त‍ि, एक पद’ का स‍िद्धांत मनोनीत पदों पर लागू होता है, न‍िर्वाच‍ित होकर हासि‍ल क‍िए गए पदों पर नहीं।

उधर, बुधवार को सचिन पायलट केरल के कोच्चि में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और दिन भर उनके साथ रहे। वे भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ पदयात्रा भी किये। अगर अशोक गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाते हैं तो उस स्थिति में पूरी संभावना है कि राजस्थान में उनकी जगह सचिन पायलट मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे। 2020 में उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए खुलकर पार्टी में अपनी आवाज उठाई थी और अशोक गहलोत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी।

राहुल गांधी बोले- “मैं जो कुछ पहले कह चुका हूं, उस पर अब भी कायम हूं”

इस बीच बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि वह ‘अंतिम बार’ फिर राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे कि वह स्वयं अध्यक्ष का पद संभालें। हालांकि राहुल गांधी कई बार यह बात साफ कर चुके हैं कि वह इस जिम्मेदारी को नहीं लेना चाहते हैं। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं जो कुछ पहले कह चुका हूं, उस पर अब भी कायम हूं।”

सोनिया गांधी के साथ बैठक से पहले गहलोत ने कहा, “एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है। मैं हर वह काम करूंगा, जिससे पार्टी को फायदा हो, एक पद, दो पद या तीन पद, मैं पीछे नहीं हटूंगा।” दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने “एक आदमी एक पद” नियम पर कहा, “यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन चुनाव लड़ता है और जीतता है।” लेकिन राहुल गांधी के कड़े संदेश में संदेह की कोई गुंजाइश बची नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि वह अगले पार्टी प्रमुख को क्या बताएंगे, राहुल गांधी ने कहा: “मेरी सलाह होगी कि जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बने, उसे याद रखना चाहिए कि वह विचारों के एक समूह, एक विश्वास तंत्र, भारत के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व कर रहा है।”