Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। शिलांग के एसपी विवेक सियम ने कहा कि सोनम ने इस प्लान में शामिल होने की बात को कबूल कर लिया है। शिलांग के एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सोनम ने इस योजना में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। जो राजा से उसकी शादी से ठीक पहले रची गई थी। इसके पीछे मास्टरमाइंड राज था और सोनम इस पूरे प्लान में उसके साथ थी।
एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी दोस्त थे, जिनमें से एक राज का चचेरा भाई है। फरवरी से ही वे इंदौर में सोनम के लापता होने की झूठी साजिश रचने सहित कई तरह की प्लानिंग पर विचार कर रहे थे, लेकिन उनमें से कोई भी प्लान सफल नहीं हुआ। एसपी विवेक सियम ने आगे बताया कि जब इन लोगों को पता चला कि तीन लोगों की प्रोफाइल बनाई गई है, तो राज ने सोनम से कहा कि इंदौर छोड़कर सिलीगुड़ी के पास कहीं चले जाना बेहतर होगा, ताकि वह अपहरण का शिकार होने का नाटक कर सके।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हुआ यूं कि 8 जून को जब सोनम इंदौर से निकल रही थी, तब यहां से दो ऑपरेशनल टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में थीं। जब यूपी में पहली गिरफ्तारी हुई, तो राज को किसी तरह से सूचना मिली कि कुछ लोगों का अपहरण हुआ है, और वह घबरा गया।
एसपी ने आगे बताया कि घबराहट में उसने सोनम से कहा कि वह अपने परिवार को फोन करे और उन्हें बताए कि वह अपहरण से बच गई है। इस तरह गाजीपुर में पूरा मामला सामने आया।
क्यों CBI जांच चाहते हैं राजा और सोनम के परिवार?
इससे पहले शिलांग एसपी ने दावा किया था कि मेघालय पुलिस के पास सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि वे हत्याकांड में शामिल थे। मेघालय पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली।
मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। जांच में 42 सीसीटीवी फुटेज, आकाश राजपूत की खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हत्या के हथियार जैसे पुख्ता सबूत सामने रखे गए। इन सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलस आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। सोनम इंदौर के कुशवाह नगर की गलियों में पली-बढ़ी है। पढ़ें…पूरी खबर।