दिल्ली एनसीआर में शनिवार सुबह कुछ देर के लिए बारिश हुई, इसके बाद कुछ इलाकों में काले घने बादल छाए रहे। तेज बारिश की उम्मीद लगाए दिल्ली वालों को निराशा ही हाथ लगी। कुछ इलाकों में तेज बारिश जरूर हुई लेकिन बाकी जगह बूंदाबांदी या सूखा ही बना रहा है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश की उम्मीद जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में अगले तीन दिनों तक रुकरुक के बारिश होगी। पंजाब और हरियाणा में कुछ दिनों से तेज मौसमी गतिविधियां नहीं देखी गई हैं।
हालांकि, पिछले 24 घंटों में करनाल में छिटपुट बारिश हुई है, जिसमें मध्यम तीव्रता की 26 मिलीमीटर बारिश देखी गई। स्काईमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान न केवल पंजाब और हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है। इस तरह की बारिश का कारण मानसून ट्रफ को माना जा सकता है, जो अपने संक्रमण चरण में है। इस प्रकार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं लेकिन बारिश की तीव्रता बहुत तेज नहीं होगी। हालांकि, हिमालय के तराई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। 10 अगस्त तक देश के उत्तरी क्षेत्र में मानसून की स्थिति थोड़ी रुकना शुरू हो जाएगी।
आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, खेकड़ा, दौराला, बड़ौत, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, खुर्जा, कासगंज, नरौरा, राया, नंदगांव और बरसाना में मध्यम दर्जें से भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने ट्विटर पर कहा कि हरियाणा के भिवानी, गुरुग्राम, मानेसर, कोसली, गन्नौर, गोहाना, सोनीपत, कैथल, फरीदाबाद और सोहना तथा राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, नदबई, नगर, डीग और लक्ष्मणगढ़ में भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
बहरहाल, आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 106 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘मध्यम’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।