Weather Forecast in Delhi: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को रुक-रुक कर होने वाली बारिश ने मौसम पूरे दिन सुहावना बनाए रखा। दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। अब भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज यानी 14 अगस्त से अगले तीन दिनों तक दिल्ली NCR इंद्र देव फिर से मेहरबान होने वाले हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी नई दिल्ली में 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद समेत तमाम शहरों में भी अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में अगले सात दिनों तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी, जिस वजह से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
इन तीन जिलों में अगले दो से तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से यहां बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। राजस्थान सरकार की तरफ ने उन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 213 सड़कें बंद हैं। यहां के नेगुलसारी में भूस्खलन के बाद किन्नौर जिला शिमला से कटा हुआ है।