PM Modi Rally: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुणे मेट्रो के सिविल कोर्ट से स्वर्गेट चरण का उद्घाटन करने वाले हैं। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एसपी कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। हालांकि, पुणे में भारी बारिश की वजह से इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या यह कार्यक्रम तय समय पर हो पाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में बुधवार को जमकर बारिश हुई। इसके बाद एसपी कॉलेज का मैदान कीचड़ से भर गया। लगातार बारिश की वजह से कार्यक्रम के लिए बनाए गए पंडाल भी भीग गए हैं। इससे और भी ज्यादा मुश्किल बढ़ गई है। मंच की तरफ जाने वाला रास्ते और कार्यक्रम की जगह पर कीचड़ जमा हो गई है। हालांकि, गुरुवार की सुबह को बारिश में थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग ने क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें दोपहर में और ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है।

बदल सकता है कार्यक्रम स्थल

मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए आसार है कि कार्यक्रम वाली जगह को ट्रांसफर किया जा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सदस्य दूसरी जगह को भी तलाश कर रहे हैं। इसमें गणेश कला क्रीड़ा मच को बैकअप के तौर पर माना जा रहा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और अगर बारिश जारी रहती है तो यहां पर मौजूद लोगों को सही तरीके से बैठाया जा सकता है।

Narendra Modi Birthday: RSS के स्वयंसेवक से पीएम बनने तक का सफर, जानिए सरकार के किन फैसलों का पड़ा देश पर गहरा असर

आखिरी फैसला मौसम के अपडेट और एसपी कॉलेज के आगे के निरीक्षण पर रहेगा। यह तय करने की कोशिश चल रही है कि बैठक तय किए गए समय पर एसपी कॉलेज मैदान में हो, लेकिन आयोजक सतर्क हैं। वे अगले कदम को उठाने के लिए मौसम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इस बीच, भारी बारिश को देखते जिला प्रशासन ने गुरुवार को पुणे के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। शहर में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा है।