रेलवे रविवार से एक नई योजना शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अगली वैकल्पिक रेलगाड़ी में कन्फर्म सीट मिल सकती है। इसके लिए ऑनलाइन व्‍यवस्‍था की गई है। बस आपको ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय इस ऑप्शन को चुनना होगा। ‘विकल्प’ नाम की इस नई योजना को दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में 1 नवम्बर से पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत शुरू किया जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘विकल्प’ योजना शुरू में इंटरनेट के माध्यम से बुक टिकटों पर छह महीने के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल यह सुविधा मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों तक सिर्फ दो चुनिंदा मार्गों पर सीमित रखी गई है।

योजना के तहत किसी रेलगाड़ी के प्रतीक्षारत यात्रियों को उस मार्ग पर चलने वाली अगली रेलगाड़ी में कन्फर्म सीट का विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और न ही किराये में अंतर की राशि को वापस किया जाएगा। रेलवे का उद्देश्य प्रतीक्षारत यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराना और इस योजना के माध्यम से उपलब्ध सीटों की अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित करना है। कुछ मार्गों पर पूरे साल रेलगाड़ियों में काफी मांग रहती है, जबकि कुछ मार्गों पर त्योहार के मौसम में भीड़भाड़ होती है। अधिकारियों ने योजना को यात्रियों के लिए ‘मित्रवत’ करार देते हुए कहा कि प्रतिक्रिया मिलने के बाद योजना को बुकिंग काउंटर और दूसरे अन्य मार्गों के लिए भी इसे लागू किया जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्री अगर इस विकल्प योजना को चुनते हैं, तो उनके मोबाइल फोन पर वैकल्पिक रेलगाड़ी में कन्फर्म सीट का एसएमएस अलर्ट मिलेगा।

दिवाली पर रेलवे का स्‍पेशल गिफ्ट

दीपावली और छठ पूजा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह गाड़ी पटना से सिकंदराबाद के बीच चलेगी, जिसका नाम पूजा स्पेशल ट्रेन है। गाड़ी सं. 02791/02792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 नवंबर से होगा। यह गाड़ी सिकंदराबाद से 6 नवंबर को और पटना से 9 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से 6 नवंबर शुक्रवार को रात 11.40 बजे चलेगी और 8 नवंबर की सुबह 8.05 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह रेल पटना से 9 नवंबर को सुबह 9.30 बजे चलेगी और अगले दिन 10 नवंबर की शाम को 7.25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इसके अलावा

बौद्ध स्‍थलों के लिए स्‍पेशल ट्रेन

महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 से शुरू हो गया है। रेलवे आईआरसीटीसी के सहयोग से बौद्ध पर्यटन स्पेशल ट्रेन के रूप में महा परिनिर्वाण एक्सप्रेस का परिचालन कर रहा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिल्ली के सफदरजंग से वर्ष 2015-16 में कुल 6 ट्रिप का होगा। 31 अक्टूबर, 14 नवंबर, 26 दिसंबर, वर्ष 2016 में 9 जनवरी, 2 फरवरी एवं 12 मार्च को इस ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन दिल्ली से शनिवार को चलेगी और प्रमुख बौद्ध पर्यटन स्थलों गया, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा एवं आगरा शहरों में रुककर यात्रियों को बौद्धस्थलों का भ्रमण कराते हुए एक सप्ताह बाद शनिवार को वापस दिल्ली पहुंचेगी।

कोटा से पटना स्‍पेशल ट्रेन

कोटा से ट्रेन नंबर 01659 छह नवंबर की रात 12:35 बजे चलकर सात नवम्बर की शाम 6:37 बजे छिवकी और रात 3.15 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01712 पटना से आठ, 10, 14, 16, 19 और 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे चलकर शाम 5:43 बजे छिवकी और रात 11:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01711 जबलपुर से नौ, 11, 15 और 20 नवंबर को दोपहर 12:25 बजे चलकर शाम 6:35 बजे छिवकी और रात 3.15 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर, चार स्लीपर और छह स्लीपर कोच होंगे।

दिवाली के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने भी कई स्‍पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। Train No. 06111 Chennai Egmore – Coimbatore Junction: यह ट्रेन Chennai Egmore से 9 नवंबर को सुबह 10.15 बजे चलेगी और उसी दिन Coimbatore Junction पर सुबह 9 बजे पहुंच जाएगी।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें