Railway Budget 2020: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश कर दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि 2024 तक भारतीय रेल को पूरी तरह बिजली से चलाया जाएगा। यानी शत-प्रतिशत ट्रेन रूट का विद्युतीकरण कर लिया जाएगा।
लेकिन, मोदी सरकार का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए यह वादा पूरा होना संदेहास्पद लगता है। वित्त वर्ष 2014-15 से 2018-19 के बीच कुल 13687 किमी रेल रूट का विद्युतीकरण किया जा सका है। और, सरकार ने 2019 से 2024 के बीच 27000 किमी करने का वादा किया है। पिछले पांच साल में जितना किया, अगले पांच साल में लगभग उसका दोगुना।
पढ़ें।
- Railway Budget 2020 Highlights in Hindi:
– मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाएंगे
– रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाए जाएंगे
– तेजस जैसी नई ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा
– 100 लाख करोड़ का नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा
– 550 रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई चालू किया गया
– 27000 किमोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया
– पावर एनर्जी के लिए बजट में 22 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
– नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी
