Rahul Gandhi Sambhal Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर आज सुबह से सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ था। राहुल गांधी ने संभल जाने की बहुत कोशिश की, लेकिन यूपी-दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने उन्हें लगभग दो से ढाई घंटे तक रोक कर रखा, जिसके चलते हताश होकर राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता वापस दिल्ली लौट गए। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी निशाने पर ले लिया।

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के संभल दौरे को मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केवल सियासी नौटंकी कर रहे हैं। वहीं राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव… वे ऐसी ही विवादित घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते रहते हैं।

आज की बड़ी खबरें

बृजेश पाठक बोले- मत खराब करो माहौल

बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह दोनों नेताओं से इस बात का अनुरोध करते हैं कि वह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब करने की कोशिश न करें। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ‘एक है तो सेफ है’ वाले नेगेटिव पर काम कर रही हैं और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को यह कानून व्यवस्था हजम नहीं हो रही है।

गाजीपुर से राहुल गांधी को लौटना पड़ा, जानें क्यों?

केशव प्रसा मौर्य ने बताया वर्चस्व की लड़ाई

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण सर्वेक्षण सर्वे हुआ लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जान चली गई उन्होंने सपा और कांग्रेस के नेताओं के संभल जाने की जिद को राजनीतिक नौटंकी करार दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है कि इन पार्टियों को देश-प्रदेश या जनता के विकास की नहीं बल्कि मुसलमानों वोटो की चिंता है, जिसके चलते जनता इनका हिसाब ब्याज सहित करेगी और यूपी की जनता, प्रदेश को कांग्रेस और सपा मुक्त भी कर देगी।

पाकिस्तान से संभल हिंसा के कनेक्शन का किया उल्लेख

कुछ इसी तरह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बयान अखबारों में छप रहे हैं, उससे माहौल को खराब करने की कोशिश हो रही है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में बने कारतूस संभल की हिंसा में मिले हैं, उसकी यूपी सरकार सख्त जांच करवाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल में पीड़ितों से मिलने जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे लेकिन दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया गया था। यूपी पुलिस ने उन्हें यूपी में दाखिल ही नहीं होने दिया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर यूपी कांग्रेस का प्रभारी अविनाश पांडे भी थे लेकिन सभी को वापस दिल्ली की ओर जाना पड़ा। राहुल गांधी से संबंधित अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।