कांग्रेस पार्टी ने ओडिशा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया है। अपने निष्कासन पर अब मोहम्मद मोकिम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा ‘डरो मत’ कहते हैं और उनके इस नारे से प्रेरित होकर मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाया। पार्टी ने इसे स्वीकार नहीं किया और मुझे कांग्रेस से निष्कासित कर दिया।”

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मोहम्मद मोकिन ने कहा, “मुझे पता चला कि मुझे पार्टी से निकाल दिया गया है। हमने जो कदम उठाया था वो सोच-समझकर एकदम सही कदम उठाया था। क्योंकि इतनी बड़ी पार्टी की हर राज्य में, हम लोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं। कहीं ना कहीं कांग्रेस मिनिमाइज हो रही है। इस जगह पर एक सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ता के तौर पर मैंने सोचा कि अगर हाई कमान हमसे नहीं मिल रहा है और हम उनसे सवांद नहीं कर पा रहे हैं तो हमने एक लेटर सोनिया गांधी को लिखा था।”

पार्टी से निकाल देना कोई समाधान नहीं- मोकिम

पूर्व विधायक ने आगे कहा, ” मैंने उन्हें सिर्फ एक सुझाव दिया था कि पार्टी में सुधार की जरूरत है। बाद में यह बात मीडिया में आई और जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने उन्हें सच बता दिया। राहुल जी खुद कहते हैं डरो मत। मैंने पार्टी के हाई कमान को सच बताया लेकिन मुझे पार्टी से निकाल दिया गया। हम पॉलिटिकल अफेयर्स मीटिंग में बताया था कि पार्टी में कुछ रिफॉर्म की जरूरत है। बिहार का चुनाव भी इसका एक उदाहरण है। दिल्ली के चुनाव में हम तीन-तीन बार खाता भी नहीं खोल पाए। पार्टी से निकाल देना कोई समाधान नहीं है। मैं खुश हूं कि मेरी चिट्ठी की चर्चा राज्य से लेकर जातीय गणमान्य तक बहुत जोर से हुई है। ये चर्चा संसद के सदस्यों के बीच भी हुई है। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ सुधार आएगा।”

ये भी पढ़ें: ‘छह जनवरी को कर्नाटक के सीएम बनेंगे डीके शिवकुमार…’, कांग्रेस विधायक हुसैन के दावे से हड़कंप

मोकिम ने कांग्रेस नेतृत्व पर उठाया था सवाल

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया, “दल विरोधी गतिविधियों के कारण मोकिम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है।” पूर्व विधायक ने अपने पत्र में खड़गे की उम्र का हवाला देते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा कि खड़गे के नेतृत्व में पार्टी युवाओं से जुड़ने में नाकाम रही है। मोकिम ने राहुल गांधी से तीन साल तक मुलाकात करने की उनकी असफल कोशिशों का भी जिक्र किया और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पर ‘भाई-भतीजावाद’ का आरोप लगाया। मोकिम ने प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए केंद्रीय नेतृत्व की भूमिका की भी वकालत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…