BJP MP Manoj Tiwari: जाति जनगणना को लेकर देश में चारों तरफ हो रहे शोर के बीच बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। मनोज तिवारी ने रविवार को न्यूज़ एजेंसी IANS के साथ बातचीत में कहा, “उनको (राहुल गांधी) सनातन धर्म से, हिंदू धर्म से बहुत जलन है… जाति जनगणना अभी शुरू होगी तो राहुल गांधी को बताना पड़ेगा कि वह किस जाति से हैं…तब यह सारा मामला खुल जाएगा।”

बताना होगा कि हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जाति जनगणना कराए जाने का ऐलान किया था। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार जाति जनगणना कराए जाने की मांग को जोरदार ढंग से उठा रहे थे।

जनरल कैटेगरी में शमिल जातियों की अलग गिनती होगी या नहीं?

कांग्रेस राष्ट्र द्रोही और रामद्रोही पार्टी- पूनावाला

इस बीच, राहुल गांधी के एक वीडियो को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने भगवान राम को पौराणिक बताया। उनके एक वीडियो को ट्वीट कर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस राष्ट्र द्रोही है और अब रामद्रोही भी हो चुकी है।

‘जब BJP के नेता नहीं बोलते थे, तब भी हम जाति जनगणना का मुद्दा उठाते थे…’

शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी कर कहा है कि राहुल गांधी ऐसा मानते हैं कि भगवान राम काल्पनिक थे। पूनावाला ने कहा कि यह उसी एफिडेविट की भाषा है जो सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार के वक्त रामसेतु को तोड़ने के लिए दर्ज करवाई थी। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने भगवा आतंक की परिभाषा गढ़ी थी।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर नहीं गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी और हिंदू विरोधी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने मंदिर पर जजिया टैक्स लगा दिया और यह पार्टी मुस्लिमों के लिए आरक्षण की बात करती है।

ओवैसी ने दी तेजस्वी को टेंशन, बिहार के चुनावी रण में इस बार भी उतरेगी AIMIM

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, सेना के मनोबल को चोट पहुंचाते हैं, वे राम-विरोधी और भारत-विरोधी हैं और लोग इसे माफ नहीं करेंगे।