Acharya Pramod Krishnam: हरियाणा में कांग्रेस और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की करारी शिकस्त के बाद विपक्षी खेमें में हलचल मची है। अलायंस के निशाने पर कांग्रेस है। सबसे पहले टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने खोला है। उन्होंने इंडिया अलायं, का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर की है। अब इस मामले पर कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल गांधी कांग्रेस के अंतिम संस्कार की तरह ही इंडिया गठबंधन का पिंडदान करेंगे।
समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस जो इस देश के घर-घर में थी। उस कांग्रेस को आज कोई पानी देने वाला नसीब नहीं हो रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसकी जिम्मेदारी इस सल्तनत के आखिरी बादशाह राहुल गांधी की है। इस सल्तनत के आखिरी शहजादे राहुल गांधी है। जिस तरह बहादुर शाह जफर ने मुगलिया सल्तनत को खत्म कर दिया था। ठीक उसी तरह राहुल गांधी ने इस कांग्रेस की सल्तनत को खत्म कर दिया।’
‘विपक्ष सत्ता के लालच में मीटिंग पर मीटिंग कर रहा’, बोले- आचार्य प्रमोद कृष्णम
राहुल गांधी बहुत जल्दी कर देंगे इंडिया गठबंधन का पिंडदान- प्रमोद कृष्णम
कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, ‘अब कांग्रेस खत्म हो चुकी है। विपक्ष ने अपना नेता राहुल गांधी को बनाया। जिसका नाम इंडिया गठबंधन दिया। मेरा पक्का भरोसा है और आप मेरी बात को नोट कर लेना, आज की तारीख और समय भी लिख लेना। जिस तरह राहुल गांधी ने कांग्रेस का अंतिम संस्कार किया। उसी तरह इस इंडिया गठबंधन का पिंडदान बहुत जल्दी कर देंगे।’
बीजेपी ने किया कटाक्ष
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कथित बयान ‘इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार’ पर बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि इसका मतलब है कि पवार साहब यह कहना चाहते हैं कि राहुल गांधी का नेतृत्व सक्षम नहीं है और कांग्रेस अब नेतृत्व नहीं कर सकती। इसलिए पवार साहब की दिशा एक तरफ है और शब्द दूसरी तरफ। केवल समय ही बताएगा कि उनके दिमाग में क्या है। सपा का MVA से अलग होना, ममता के बयान और महाराष्ट्र-हरियाणा की हार, इंडिया गठबंधन बिखरने की कगार पर है पढ़ें पूरी खबर…