नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार (14 जून, 2022) को दूसरे दिन भी पूछताछ की। जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेता, राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते दो दिन से दिल्ली में लगातार कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक हिस्सा ले रहे हैं।
पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को लिया गया हिरासत में
राहुल गांधी के समर्थन में मार्च कर रहे कई पार्टी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में लिया। अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से लेकर ईडी ऑफिस तक पार्टी नेताओं ने मार्च शुरू किया। इस दौरान, पुलिस ने अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान 217 नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिन्हें अब छोड़ दिया गया है।
लंच ब्रेक में प्रियंका गांधी से की मुलाकात
सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंचे थे, इसके बाद करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद लंच ब्रेक में वह घर गए। इस दौरान बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उनसे मुलाकात करने घर पहुंचीं। जब लंच ब्रेक के लिए राहुल गांधी फ्री हुए तो उन्होंने 10 लाख नौकरियों के एलान को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट कर सरकार के इस एलान को जुमला करार दिया। उन्होंने कहा, “जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है। प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं।”
दिल्ली बॉर्डर पर रोके गए कांग्रेसी
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी सचिव जसवंत गुर्जर समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। इसके बाद पुलिस और नेताओं के बीच बहस शुरू हो गई और पुलिस उन्हें वसंत कुंज थाने ले गई, जहां से थोड़ी देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, प्रदर्शन को लेकर अकबर रोड पर धारा 144 लागू कर दी गई थी। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि धारा 144 लगी है, लेकिन कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते यह लोकतंत्र की हत्या है।
मोदी सरकार पर बोला हमला
ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में चिदंबरम की बाईं पस्ली में फ्रैक्चर हो गया था। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।