भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की ‘विदेशी यात्रा’ को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि एक ऐसे समय में जब देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शोक में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘पार्टी’ के लिए निकल गए हैं। हालांकि उनके दावे को लेकर पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही कांग्रेस और BJP के बीच अलग-अलग मुद्दों पर टकराव देखा जा रहा है।
क्या बोले शहजाद पूनावाला?
बीजेपी नेता प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा,”राहुल गांधी लीडर ऑफ अपोजिशन की जगह लीडर ऑफ पर्यटन हो गए हैं। ऐसे समय में जब देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ‘पर्यटन’ और पार्टी के लिए निकल पड़े हैं। राहुल गांधी और ‘पर्यटन’ कोई नई बात नहीं है। ऐसे समय में जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ, वह पूरी रात पार्टी कर रहे थे। उन्हें डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की कोई चिंता नहीं है।”
एक अन्य भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का फायदा अपनी राजनीति के लिए उठाया है और गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी सिखों के खिलाफ नफरत रखती है।
इधर मौलवियों का प्रदर्शन, उधर पुजारी-ग्रंथियों के लिए योजना का ऐलान, केजरीवाल को आखिर किस बात का डर?
अमित मालवीय ने लिखा, “जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने वियतनाम गए हैं। राहुल गांधी ने अपनी सुविधानुसार राजनीति के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और उसका फायदा उठाया, लेकिन उनके प्रति उनकी अवमानना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था।” हालांकि कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से उनकी यात्रा को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।