बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अहमदाबाद में एक बस स्‍टेशन के उद्घाटन के मौके पर शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने इटैलियन चश्‍मा पहन रखा है, जिसकी वजह से उन्‍हें देश में आ रहा बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है।

Read Also: अमित शाह बोले- सोनिया और राहुल गांधी के साथ ठीक नहीं हैं रिश्‍ते, एक के बाद एक कसे तंज

बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा, ‘हाल ही में राहुल गांधी ने यह जानना चाहा कि उनकी सरकार और हमारे में राज में क्‍या फर्क है? उन्‍होंने कहा कि दोनों सरकारों के कार्यकाल में पाकिस्‍तान बॉर्डर पर गोलियां चलीं। राहुल आपको फर्क समझ नहीं आएगा, क्‍योंकि आपने इटैलियन चश्‍मा पहना हुआ है। आप नहीं समझोगे क्‍या बदलाव आ रहा है?’

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में भी बात की। उन्‍होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी की सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। किसान और पिछड़ों के लिए विशेष तौर पर नीतियां बनाई गई हैं। साथ ही हम बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्‍ट भी लेकर आए हैं।’

Read Also: राहुल गांधी से मिले कन्हैया कुमार, मीडिया से नहीं की बात, JNUSU ने बताया ‘शिष्टाचार मुलाकात’