कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में राहुल ने बुधवार (31 मई) को भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव के बारे में एक ऐसा दावा किया, जिसके बाद कई लोग उनकी जानकारी पर सवाल उठा रहे हैं।
राहुल गांधी ने किया गुरु नानक देव की यात्राओं का जिक्र
राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में दिए गए एक भाषण में गुरु नानक देव की यात्राओं का जिक्र करते हुए दावा किया कि वो मक्का, थाईलैंड और श्रीलंका गए थे। राहुल गांधी के भाषण का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। अमेरिका में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बोल रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने गुरु नानक देव जी की सीख की बात की।
राहुल ने कहा, “हमने जो यात्रा की वह तो गुरु नानक देव जी की यात्रा की तुलना में कुछ भी नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि गुरु नानक जी मक्का, सऊदी अरब और थाइलैंड तक गए। वह श्रीलंका भी गए इसलिए ये महापुरुष पहले ही भारत जोड़ो कर चुके थे जब हम पैदा भी नहीं हुए थे।”
बीजेपी ने साधा राहुल पर निशाना
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा। भाजपा के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आखिर राहुल गांधी को यह जानकारी कहां से मिली? उन्होंने कहा, “आखिर हम कब तक उनकी बेवकूफी को माफ करते रहें। आपने कहां पढ़ा कि गुरु नानक थाइलैंड गए थे? आपको गंभीरता से बात करनी चाहिए।”
भाजपा के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी राहुल गांधी के बयान पर कुछ कहेगी। उन्होंने गुरु नानक देव जी की तुलना भारत जोड़ो यात्रा से कर दी। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक फायदे के लिए यात्रा कर रहे थे जबकि गुरु नानक देव जी ने ज्ञान का प्रकाश फैलाने और मानवता के लिए यात्रा की।
मोदी सरकार पर हमलावर राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने बुधवार को भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे।
राहुल गांधी ने कहा, “देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं, भगवान से भी ज्यादा जानते हैं। वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं।” राहुल ने आगे कहा, “मुझे लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं। मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। वो वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।”