बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ये रोना धोना काम आने वाला नहीं है। आप कितने काबिल हैं दुनिया को इसकी जानकारी है। दुनिया को पता है कि आपका रोना लोकतंत्र को लेकर नहीं बल्कि आपकी पार्टी की नाकामी को लेकर है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल बिल्कुल अपनी पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर की तरह रो रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान से कहा था, “आप को मोदी को हटाना होगा”!!
बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि अगर वे देश के प्रधानमंत्री होते तो वे देश में रोजगार पैदा करने की ओर ध्यान देते। राहुल ने कहा, “मैं विकास केंद्रित विचार की जगह रोजगार केंद्रित विचार की ओर ध्यान देता। मैं ये कहता कि हां हमें विकास चाहिए लेकिन हमें उत्पादन बढ़ाने, रोजगार पैदा करने और वैल्यू एडिनश के लिए खुद को पूरी तरह झोंकना होगा ।” राहुल गांधी ने एक ऑनलाइन चर्चा में ये टिप्पणी की।
वे अमेरिका के पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट निकोलस बर्न्स से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान निकोलस ने राहुल से पूछा कि अगर वे पीएम होते तो किस तरह की नीतियों को लागू करते। बता दें कि निकोलस हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में प्रोफेसर हैं।
राहुल ने कहा कि अगर आप वर्तमान में हमारे देश की वृद्धि को देखें, तो हमारे यहां विकास और रोजगार पैदा किए जाने के बीच वह रिश्ता नजर नहीं आता है। वैल्यू एडिशन जैसा कुछ नहीं किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि चीन जैसा वैल्यू एडिशन कर रहा है वैसी जरूरत भारत में भी है।
राहुल बोले कि मैं कभी ऐसे किसी चीनी नेता से नहीं मिला, जो मुझसे कहता हो कि ‘मुझे रोजगार पैदा करने में समस्या पैदा हो रही है।’
उन्होंने कहा, “अगर मैं रोजगार नहीं देखता हूं तो मुझे आर्थिक विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने भारत की संस्थाओं पर ”कब्जा” कर लिया है।
राहुल ने कहा कि जिन संस्थानों को निष्पक्ष काम करना चाहिए, वे अब ऐसा नहीं करती हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए, निष्पक्ष अदालत, आजाद मीडिया, आर्थिक बराबरी की जरूरत होती है।
