लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पिछले कई दिनों से संसद परिसर में अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी अंदाज में राहुल गांधी बुधवार को भी दिखे। संसद सत्र के दौरान जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे इस दौरान राहुल गांधी उनके पास तेजी से आए और उनको गुलाब का फूल दिया।

अडानी को लेकर विपक्ष का विरोध

जॉर्ज सोरोस और गौतम अडानी के मुद्दों को लेकर संसद सत्र में काफी गतिरोध बना हुआ है। एक तरफ सत्ता पक्ष विपक्ष को निशाना बना रही है तो वहीं विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही है। इसी बीच बुधवार को अधिकांश विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान राजनाथ सिंह सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए कार से उतरे। उसी दौरान राहुल गांधी उनके पास तेजी से पहुंच गए। राजनाथ सिंह को राहुल गांधी ने गुलाब का फूल दिया और साथ ही उनको झंडा भी दिया। इसी के साथ ही राहुल पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तरह गुलाब का फूल देते नजर आए।

जॉर्ज सोरेन को लेकर बीजेपी कर रही विरोध

25 नवंबर से संसद सत्र शुरू हुआ जिसके बाद से दोनों सदनों में खूब हंगामा हो रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर जहां अडानी के सहयोग का आरोप लगाया है। जबकि बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के संबंध को लेकर प्रश्न खड़े किए हैं। बीजेपी ने सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन के साथ ताल्लुकात होने का भी दावा किया गया। जिस संगठन पर कथित तौर पर आरोप है कि वो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है।

‘किसान के बेटे पर आरोप लगाते हैं…’, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर किरेन रिजिजू का हमला

10 दिसंबर को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ हटाने का प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया। INDIA ब्लॉक में शामिल पार्टियों ने धनखड़ पर आरोप लगाया है कि वो उन्होंने उच्च सदन के अध्यक्ष के रूप में पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया। हालांकि इसको लेकर विपक्ष प्रस्ताव पेश करता है तो इसे पारित करने के लिए बहुमत की जरूरत होगी।

पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-