कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उद्योगपति गौतम अडानी पर लगातार हमलावर हैं। शनिवार सुबह भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर गौतम अडानी पर निशाना साधा। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए नेताओं पर भी निशाना साधा। दरअसल राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर किया, जिसपर साफ़ शब्दों में ‘ADANI’ लिखा हुआ था। लेकिन इसके साथ ही उसपर पांच पूर्व कांग्रेस नेताओं के नाम थे।
राहुल गांधी ने जो फोटो शेयर किया उसपर गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंता और अनिल लिखा हुआ था। बता दें कि ये पंचों नेता पहले कांग्रेस में थे। लेकिन इनमे से चार ने अब बीजेपी जॉइन कर ली है। जबकि गुलाम नबी आजाद ने अपनी खुद की पार्टी बनाई है। राहुल गांधी ने ये फोटो ट्वीट कर लिखा था, “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। सवाल वही है- अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं?”
राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई फोटो में अपना नाम देख हिमंता बिस्वा सरमा भड़क गए। उन्होंने राहुल के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहाँ छुपाया है। साथ ही आपने ओटावियो क्वात्रोची को कैसे कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से बच निकलने की अनुमति दी। किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में मिलेंगे।”
जिन नेताओं के नाम पोस्टर में लिखे हैं वे सब बीजेपी छोड़ चुके हैं। गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ी थी। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्ष 2020 में पार्टी छोड़ी थी और उसके बाद एमपी में कांग्रेस सरकार भी गिर गई थी। सिंधिया अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं। किरण रेड्डी ने एक दिन पहले शुक्रवार को ही बीजेपी जॉइन की है। जबकि हिमंता बिस्वा सरमा ने 2015 में ही कांग्रेस छोड़ दी थी। उसके बाद वो बीजेपी में शामिल हुए और अभी असम के सीएम हैं। वहीं अनिल एंटनी ने भी गुरुवार को बीजेपी जॉइन की है।
बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई। उसके बाद लोकसभा से राहुल गांधी अयोग्य घोषित कर दिए गए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद में राहुल अडानी मामले पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेर रहे थे, इसीलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया गया।