उत्तर प्रदेश के गोंडा में तैनात शिक्षक विपिन यादव ने आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि बीएलओ की ड्यूटी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की। विपिन यादव गोंडा के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में शिक्षक थे। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के लिए उनकी बीएलओ के लिए ड्यूटी लगी थी। यह मामला सुर्खियों में है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ओबीसी वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “OBC वोटरों के नाम काटो, वरना नौकरी चली जाएगी। दबाव, धमकी और नतीजा? आखिर में आत्महत्या। SIR के नाम पर पिछड़े–दलित–वंचित–गरीब वोटरों को लिस्ट से हटाकर BJP अपनी मनमाफ़िक वोटर लिस्ट तैयार कर रही है। ECI लोकतंत्र की हत्या की ज़िम्मेदार है।”

