राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद INDIA गठबंधन में शामिल दल ही उस पर सवाल उठा रहे हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी यूपी में चुनाव हारने के बाद दक्षिण भारत में सक्रिय हो गए हैं। इससे कांग्रेस की पकड़ हिंदी बैल्ट में कमजोर पड़ने लगी है। इस गठबंधन में शामिल सीपीएम के नेता एमवी गोविंदन ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि केरल में बीजेपी नहीं है। राहुल गांधी को बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतरना चाहिए ना कि एलडीएफ के खिलाफ।
सीपीएम नेता ने क्या कहा
सीपीएम नेता ने कहा कि कोई भी कॉमन सेंस वाला व्यक्ति समझ जाएगा कि राहुल गांधी को अगला चुनाव वायनाड से नहीं लड़ना चाहिए। इससे कांग्रेस पार्टी की हिंदी पट्टी में पकड़ कमजोर होगी। उन्होंने कहा का राहुल गांधी अगर केरल से चुनाव लड़ते हैं तो इससे ये संकेत जाएगा कि राहुल गांधी बीजेपी नहीं बल्कि बाम दलों के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। बता दें कि 2019 में राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी।
कांग्रेस पर फोड़ा हार का ठीकरा
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीपीएम समेत कई दलों ने कांग्रेस पर हमला बोला है। गोविंदन का कहना है कि केरल में मुस्लिम लीग का कांग्रेस को समर्थन रहा है। उनके समर्थन के बिना कांग्रेस कुछ नहीं कर पाती। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में नहीं जीत सकती है कि इसलिए वह केरल में आई है। इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस का हिंदी राज्यों में उतना प्रभाव नहीं रहा है।
