कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आज सूरत कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। वहीं राहुल गांधी शाम को दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंच गए। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों से बात की। राहुल गांधी ने छात्रों से और छात्रों ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। राहुल गांधी के साथ इस दौरान प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी मौजूद थे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें राहुल गांधी छात्रों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। छात्र भी उन्हें अपनी समस्याएं बता रहे हैं और राहुल गांधी भी छात्रों को सीख दे रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र राहुल गांधी के आसपास मौजूद है और राहुल गांधी भी खुलकर उनसे अपने विचार साझा कर रहे हैं।
बंगाली मार्केट पहुंचे थे राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं। मंगलवार शाम राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में पहुंचे थे। यहां पर वह चाट की दुकान और शरबत की दुकान पर भी रुके थे। इस दौरान एक फोटो वायरल हुई, जिसमें राहुल गांधी मटर चाट खाते हुए नजर आ रहे थे। जैसे ही राहुल गांधी बंगाली मार्केट में पहुंचे, तुरंत वहां भी भीड़ जुट गई थी और लोग राहुल गांधी से बातचीत कर रहे थे।
बता दें कि आज सुबह ही राहुल गांधी को गुजरात के सेशंस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया था और 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ राहुल गांधी ने सजा पर रोक लगाने के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
अगर सजा पर रोक लगती तो बहाल हो जाती सदस्यता
सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी की अर्जी खारिज कर दिया। अगर राहुल गांधी की सजा पर रोक लग जाती तो उनकी लोकसभा सदस्यता भी बहाल हो सकती थी। बता दें कि इस मामले की सुनवाई पिछले गुरुवार को ही पूरी हो गई थी। इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
