भाजपा ने आज कहा कि पुलिस द्वारा राहुल गांधी का सुरक्षा प्रोफाइल बनाने सहित कई मुद्दों पर गलत सूचनाएं फैला कर और उन्हें जरूरत से ज्यादा उछाल कर कांग्रेस ने ‘सेल्फ गोल’ ही किए हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज सुबह संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि जनहित के मुद्दे उठाने की बजाए कांग्रेस गैर मुद्दों को उठा रही है।
सूत्रों के अनुसार नायडू ने कहा कि कांग्रेस को इसके कारण ‘हंसी का पात्र’ बनना पड़ा जब यह तथ्य सामने आए कि दिल्ली पुलिस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री और वित्त मंत्री के भी सुरक्षा प्रोफाइल तैयार किए गए हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार राहुल गांधी की जासूसी करवा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे।
नायडू ने इस बात का भी जिक्र किया कि पिछले शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली के विदेश जाने के कारण लोकसभा में मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस सदस्यों ने किस प्रकार से बजट पर चर्चा नहीं शुरू होने दी।
सूत्रों के अनुसार नायडू ने पूर्व के उदाहरणों को रखते हुए बताया कि अतीत में महत्वपूर्ण कारणों से संबंधित कैबिनेट मंत्री के सदन में मौजूद नहीं रहने पर भी चर्चाएं शुरू हुई।
बैठक में बेमौसम वर्षा और ओलवृष्टि से कई राज्यों में फसलों को हुए नुकसान का विषय भी उठा और प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय दल भेजे जाने और नुकसान का आकलन करने के साथ केंद्र के सहयोग की मांग भी की गई।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन््रद मोदी की हाल की श्रीलंका एवं अन्य देशों की यात्रा की सराहना की गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बारे में कल संसद के दोनों सदनों में औपचारिक बयान देंगी।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताव रूडी ने कहा, ‘‘यह सामान्य तौर पर विचार रहा कि कांग्रेस ‘सेल्फ गोल’ कर रही है। जनहित से जुड़े मुद्दों के अभाव में किस प्रकार से दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा से संबंधित जानकारी संकलित करने के विषय को जरूरत से ज्याद तूल दी गई।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण है जिसमें कांग्रेस के ‘सेल्फ गोल’ करने की बात सामने आई है। रूडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा देखा गया है कि कांग्रेस पार्टी समय काटने का प्रयास कर रही है और सदन में कामकाज को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं और संसदीय कामकाज को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं जो देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’
सूत्रों ने बताया कि सांसदों से सदन में मौजूद रहने और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करना सुनिश्चित करने को कहा गया।
रूडी ने कहा कि हाल ही में देश के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण लाखों की संख्या में किसान प्रभावित हुए। भाजपा संसदीय दल ने इसे गंभीरता से लिया है। यह विषय प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाया गया।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों के किसानों के शिष्टमंडल से वित्त मंत्री से मिलने को कहा।
रूडी ने कहा, ‘‘ऐसी मांग थी कि केंद्रीय दल को उन स्थानों पर जाना चाहिए जहां फसलें नष्ट हुई और किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग से भाजपा सांसद एस एस आहलुवालिया गोरखालैंड के विषय को उठायेंगे। उल्लेखनीय है कि गोरखालैंड समर्थन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में मध्यप्रदेश के 50 जिला परिषदों में 41 में भाजपा की जीत की सराहना की गई और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्सक्ष नंद कुमार चौहान का प्रशंसा की गई।