ट्वेंटी-20 विश्वकप में जब भारत ने बांग्लादेश की टीम को हराया तो उसका उत्साह भारत जोड़ो यात्रा में निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी में भी दिखा। उन्होंने बुधवार को हैदराबाद के पटनचेरुवु में टीम इंडिया जैसी जर्सी पहने एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेला। स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रा में साथ चल रहे लोगों ने इसका जमकर आनंद लिया।

इस दौरान उन्होंने बिना पूरा हाथ घुमाए राइट आर्म स्पिन गेंदबाजी की। वह लेग कटर फेंक रहे थे। राहुल गांधी ने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया। उसमें लिखा, ”आपने देखा कि भारत की जर्सी पहनना आपके साथ क्या करता है, यह आपको अपराजेय बनाता है। बहुत बढ़िया खेला टीम इंडिया!” इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने बैट पर बच्चे को ऑटोग्राफ दिया, थैक्यू बोला, शाबादी दी और उसका माथा चूमकर आगे की यात्रा पर निकल गये।

राहुल गांधी ने सड़क पर ही जब बच्चे नीले रंग की टीम इंडिया वाली जर्सी पहन रखी देखी तो वे भी क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हो गये। उन्होंने बच्चे से बाल लेकर गेंदबाजी शुरू कर दी और बच्चा बैटिंग करने लगा। उनके साथ यात्रा कर रहे कई लोग इस दौरान कवर, मिड ऑफ, शॉर्ट लेग एरिया में फील्डिंग करने लगे। हालांकि सुरक्षाकर्मी चौकसी बरत रहे थे, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग इस मैच का आनंद लेने के लिए वहां जुटे रहे।