Rahul Gandhi on Modi Government: कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल लीडरशिप जब स्ट्रेटिजिकली काम नहीं करती है तो अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में उसका असर दिखता है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के मामले (India-China Tension) को सरकार ने पूरी तरह से मिल हैंडल किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र को सलाह दी कि तैयारी करने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान और चीन अब एक हो गए हैं और वो कुछ ना कुछ जरूर करेंगे।

अब पाकिस्तान और चीन एक हो गए, जरूर कुछ करेंगे: Rahul Gandhi

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का क्या लक्ष्य था और सक्सेसफुली क्या किया कि पाकिस्तान और चीन को कभी एक नहीं होने दिया। राहुल गांधी ने कहा कि आज पाकिस्तान और चीन एक हो गए क्योंकि हमारी सरकार ने मिस हैंडल कर दिया। हमारी सरकार ने फॉरेन पॉलिसी को मिस हैंडल कर दिया। राहुल गांधी ने आगाह करते हुए कहा, “अब चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं, ये रिस्क है और अब ये कुछ करेंगे। पहला कदम इन्होंने डोकलाम में लिया और दूसरा कदम लद्दाक में लिया। मेरे हिसाब से ये कुछ बड़ा करने की उनकी तैयारी है। सरकार को भी तैयारी करने की जरूरत है और सेनाओं की बात सुनने की जरूरत है।

Rahul Gandhi ने कहा, मैं जानता हूं जब कोई जवान शहीद होता है तो उसके परिवार पर क्या बीतती है

राहुल गांधी ने यह भी कहा, “मैं जानता हूं कि जब एक युवा अपनी जान देने के लिए खड़ा होता है और शहीद होता है तो उसके परिवार पर क्या बीतती है मैं समझता हूं। बीजेपी की टॉप लीडरशिप में यह कोई नहीं समझता है। ये कोई अच्छी या खराब बात नहीं है, लेकिन रिएलिटी है कि उनके परिवार में उनके पिता या दादी शहीद नहीं हुई, तो वो मैं समझता हूं।”

मुझे हर सिपाही से प्यार, नहीं चाहता उन्हें कोई चोट आए: Rahul Gandhi

राहुल ने कहा, “मैं ये भी चाहता हूं कि किसी भी फोर्स का हमारा एक भी सिपाही शहीद ना हो। मैं ये नहीं चाहता कि हम सेना का राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग कर रहे हैं और उसका नुकसान हमारे जवानों और उनके परिवारों को हो। ये मैं नहीं करना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि हमारे जवान सियाचीन और हिमालय पर सीमा पर खड़े हैं, मैं जानता हूं उनको किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मैं हर सैनिक से प्यार करता हूं और मैं चाहता हूं कि उनको कोई चोट ना लगे।”