मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पंचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए। हालांकि रविवार को एक अजीब घटनाक्रम हुआ। राहुल गांधी प्रशिक्षण शिविर में 2 मिनट की देरी से पहुंचे, ऐसे में उन्हें सजा के रूप में 10 पुशअप लगाने पड़े। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह राहुल जी के लिए कोई नई आश्चर्यजनक बात नहीं है, हम अनुशासन का सख्ती से पालन करते हैं।

हम अनुशासन का सख्ती से पालन करते हैं- कांग्रेस नेता

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “हमारे नेता राहुल जी के लिए यह कोई नई या आश्चर्य की बात नहीं है। हमारे शिविर में हम अनुशासन का सख्ती से पालन करते हैं। पार्टी में एक लोकतंत्र है जहां सभी समान हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाता है। हमारी पार्टी में भाजपा जैसा कोई ‘बॉसिज्म’ (बॉसगीरी) नहीं है।’’

पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने संगठन सृजन अभियान के तहत चल रहे शिविर में देरी से पहुंचने पर प्रतिभागियों के लिए 10 पुशअप की सजा तय की थी। संगठन सृजन अभियान (SSA) का उद्देश्य 2028 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। यह प्रशिक्षण शिविर 11 नवंबर को समाप्त होगा।

तेलंगाना में कब तक सत्ता में रहेगी कांग्रेस? मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कर दिया बड़ा दावा

सचिन राव से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अभिनव बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौट आए। पांच महीने में विपक्ष के नेता का मध्यप्रदेश का यह दूसरा दौरा था। राहुल गांधी ने जून में भोपाल से मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की थी।

बीजेपी ने घेरा

हालांकि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर भी हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को जंगल सफारी का आनंद लिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब बिहार जैसे राज्य में चुनाव हो रहे हैं, तब वह मध्य प्रदेश में जंगल सफारी का आनंद उठा रहे हैं।