Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए दावा कर रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में खटाखट-खटाखट एक एक लाख रुपये आ जाएंगे। इस बीच अब राहुल की तरह ही अखिलेश यादव फटाफट फटाफट वाला अंदाज लेकर आए हैं।
दरअसल, आज रायबरेली में इंडिया गठबंधन की एक धमाकेदार रैली हुई, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने भाषणों के जरिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
राहुल गांधी की नकल करने लगे
अखिलेश यादव ने रायबरेली में रैली के दौरान अपने संबोधन में कहा कि ये दिल्ली के लोग (PM मोदी) घबराए हुए हैं, जबसे उन्होंने सुना है कि इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए फैसले ले रहा है। तब से वह आपके प्रत्याशी (रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी) की खटाखट-खटाखट वाली नकल करने लगे हैं।
अखिलेश ने पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुए देश छोड़कर जाने वाले भ्रष्टाचार के आरोपियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “वो कह रहे हैं कि हम लोग विदेश चले जाएंगे, लेकिन हमारे देश की जनता जागरूक है, वह जानती है कि उन्होंने कुछ साल पहले ही अपने खासम-खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था।”
सबकुछ डकार गए गटागट, गटागट, गटागट
अखिलेश यादव ने कहा, “जो लोग देश को बड़ा बनाने का सपना दिखा रहे थे, उन्होंने देश को कर्जे में डुबा दिया। जनता इनसे कह रही है कि अब आपको हटा देंगे फटाफट फटाफट, फटाफट।” उन्होंने कहा, “जो लोग कहते थे कि ना खाएंगे न खाने देंगे, वे लोग सब डकार गए, गटागट, गटागट गटागट। अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड खाने के बाद इन्होंने डकार भी नहीं ली।”
बता दें कि इस रैली में अखिलेश के साथ ही कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मौजूद थी। उन्होंने रायबरेली की जनता को एक भावुक स्पीच देते हुए कहा कि उन्हें रायबरेली से खूब अपनापन और प्रेम मिला और इसीलिए अब वह राहुल को रायबरेली के लोगों को सौंप रही हैं।