Rahul Gandhi Karnataka Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कर्नाटक पहुंचे। वहां वह मैसुरु में राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये की नकद सहायता मिलेगी। राहुल गांधी के साथ गृह लक्ष्मी योजना उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे।

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपना एक और चुनावी वादा पूरा करते हुए बुधवार को मैसुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गृह लक्ष्मी योजना की शुरूआत करेगी। इस योजना के तहत परिवारों की करीब 1.1 करोड़ महिला मुखिया को प्रति माह 2000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये मिलेंगे

सीएम सिद्धारमैया ने अपने गृह नगर मैसुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘परिवारों की करीब 1.1 करोड़ महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 रुपये दिया जाएगा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में गृह लक्ष्मी कार्यक्रम के लिए 17,500 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।’’ हालांकि, अगर कोई महिला टैक्स पेयर्स है तो उसे भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं, अगर किसी महिला का पति इनकम टैक्स भर रहा है या GST रिटर्न फाइल करते हैं, तो ऐसा महिलाओं को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।

1.08 करोड़ लाभार्थियों ने गृह लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया

अधिकारियों ने बताया कि करीब 1.08 करोड़ संभावित लाभार्थियों ने गृह लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग आएंगे, जहां मल्लिकार्जुन खड़गे योजना की शुरुआत करेंगे जबकि वह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस की पांच चुनाव पूर्व गारंटी में शामिल है। यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव पूर्व दी गई गारंटी को लागू करना एक चुनौती है, मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति होनी चाहिए। हमारी पार्टी और सरकार के पास राजनीतिक इच्छा शक्ति है। सिद्धारमैया ने कहा कि विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाएगी और यह वित्तीय दिवालियेपन की ओर चली जाएगी लेकिन हम उन्हें सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार ने पांच गारंटी में तीन–शक्ति, गृह ज्योति और अन्न भाग्य–को पहले ही लागू कर दिया है और गृह लक्ष्मी चौथी योजना है। पांचवीं गारंटी युवा निधि है, जो राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करती है।