Rahul Gandhi in Bihar: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं और इसके तहत आज वे कटिहार पहुंचे। यहां उन्होंने मखाने की खेती देखी और समझा कि कैसे मखाना की खेती के लिए लोग मशक्कत करते हैं। राहुल गांधी ने घुटने तक पानी से भरे खेत में उतरकर मखाने की खेती को समझा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने मखाने की किसानों की गरीबी का मुद्दा उठाया है।

दरअसल, मखाना किसानों के बीच जाकर राहुल गांधी ने मखाने की प्रोसेसिंग को भी समझा। इस दौरान उन्होंने किसानों से लंबी बातचीत भी की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार दुनिया का 90 प्रतिशत मखाना उगाता है, मगर दिन-रात धूप-पानी में मेहनत करने वाले किसान-मज़दूर मुनाफे का 1 प्रतिशत भी नहीं कमाते हैं।

आज की बड़ी खबरें

राहुल गांधी के साथ दिखे मुकेश साहनी

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर – न आय दिया, और न ही न्याय। वोट का अधिकार और हुनर का हक़ एक सिक्के के दो पहलू हैं और इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने साथ वोटर अधिकार यात्रा में चल रहे वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भी मखाना किसानों से मुलाकात की। उन्होंने खुद मखाना भी फोड़ा। राहुल गांधी ने एक्स पर फोटोज भी शेयर की है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, FIR दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश पर लगी रोक

यह भी पढ़ें: 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वेलरी… ED की छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार

मुकेश साही ने समझाई विधि

बता दें कि मुकेश साहनी ने ही राहुल गांधी को तालाब से लेकर पूरी तरह तैयार करने की विधि समझाई। साथ ही मखाना किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि इनको लेकर सरकार ने भाषण तो खूब दिए लेकिन इनके दिन अभी तक नहीं सुधरे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो फिर राज्य में मजदूरों के जीवन में खुशहाली आएगी।

16 दिन की है ये वोटर अधिकार यात्रा

गौरतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, और अब तक 8 जिलों का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में अब तक यह यात्रा 6 दिन पूरे कर चुके हैं। यह यात्रा सासाराम से शुरू हुई थी, और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली का साथ संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा विरोधी धड़े में नाम को लेकर रस्साकसी, इंडिया ब्लॉक या संयुक्त विपक्ष!