Jharkhand News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है। वे यहां एक जनसभा के लिए पहुंचे थे लेकिन अभी तक उनके हेलिकॉप्टर को एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का चॉपर पिछले आधे घंटे से गोड्डा में फंसा है और क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा है। राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे नजर आ रहे हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी लाल कलर के हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं और जिस मैदान पर में हेलिकॉप्टर खड़ा है, वहां भार भीड़ जमा हो गई है। राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर फंसे होने को लेकर कांग्रेस भड़क गई है और पार्टी ने पीएम मोदी की जनसभा को राहुल के फंसे होने की वजह बताया है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी और बीजेपी साधा निशाना

इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया है। गौरतलब है कि राहुल का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है। हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लेकर फिर दिखाया संविधान

आज झारखंड दौरे पर हैं पीएम मोदी और राहुल गांधी

बताते चलें कि झारखंड में सभी राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं क्योंकि पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हो चुकी है और 20 नवंबर को आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों ही आज झारखंड के दौरे पर हैं और अपने-अपने दलों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

चुनावी जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा था कि अगर पीएम मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो उन्होंने नफरत नहीं फैलाई होती और न ही समाज को बांटा होता।