कांग्रेस उपाध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘बदले की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क परियोजना को निरस्त किये जाने से किसानों के हितों पर कुठाराघात हुआ है।
राहुल ने अमेठी के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन जगदीशपुर में हाल की बेमौसम बारिश के कारण फसल बरबाद होने से परेशान किसानों से मुलाकात के बाद केन्द्र सरकार द्वारा क्षेत्र में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क परियोजना के निरस्त किये जाने पर कहा ‘‘भाजपा की सरकार ने अमेठी और यहां के आसपास के 10 जिलों के किसानों को नुकसान पहुंचाया है। वो बदला मुझसे लेना चाहते हैं लेकिन किसान और मजदूर फंस रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वो (केन्द्र) गरीब किसानों की मदद करें और यह फूड पार्क हमें वापस दें।’’
उन्होंने कहा कि अगर अमेठी में फूड पार्क स्थापित होता तो किसानों की किस्मत बदल जाती। वे अपने उत्पाद मण्डी में बेचने के बजाय सीधे फूड पार्क में बेचते। ‘‘केन्द्र सरकार ने यह पार्क मुझसे नहीं बल्कि किसानों से छीना है। हम इसे वापस लेकर रहेंगे।’’
करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर प्रस्तावित फूड पार्क की स्थापना के लिये बतायी गयी जमीन पर पहुंचे राहुल ने कहा ‘‘भाजपा बदले की राजनीति करके मुझे चोट पहुंचाना चाहती है। भाजपा सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में ऐसी राजनीति कर रही है। पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत हर जगह जहां किसान को दबाया जा सकता है, वहां ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम इस सरकार से हारेंगे नहीं।’’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन, जापान, मंगोलिया समेत पूरी दुनिया घूम रहे हैं लेकिन किसानों के घर नहीं आये।
केन्द्र की मोदी सरकार को महज उद्योगपतियों की सरकार बताते हुए राहुल ने दोहराया कि देश के मजदूर, किसान, गरीब और मध्य वर्ग के लोग इस सरकार को 10 में से शून्य नम्बर देंगे जबकि मोदी के कुछ मित्र उद्योगपति उन्हें 10 में से 10 नम्बर देंगे।
राहुल का यह बयान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी में हाल में की गयी उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि से बरबाद हुए किसानों का हाल ना लेने को लेकर उनकी जमकर आलोचना की थी।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली ईरानी ने पिछले हफ्ते अमेठी के दौरे के दौरान कहा था कि राहुल फूड पार्क को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सरकारी दस्तावेजों में देखा जाए तो पता लगेगा कि वर्ष 2010 से 2014 तक केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने फूड पार्क के लिये जमीन ही उपलब्ध नहीं करायी। पार्क के लिये गैस की व्यवस्था भी नहीं की गयी। अब राहुल अपनी नाकामी के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
इसके पूर्व, अमेठी के रास्ते में पडने वाले बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में राहुल का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में वह उनके साथ हैं। किसानों ने राहुल से कहा कि वह उनकी लड़ाई को आगे ले जाएं।