बुधवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में मणिपुर मसले को लेकर बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया। उनके आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ से उनपर पलटवार किया गया। स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह सिर्फ एक महिला द्वेषी आदमी ही कर सकता है, जो संसद में महिला सदस्यों होने पर फ्लाइंग किस दे सकता है। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। ये उस खानदान के लक्षण हैं, ये आज सदन में देश को पता चला।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए। यह सरासर एक सदस्य का दुर्व्यवहार है। यह एक सदस्य का अनुचित एवं अशोभनीय व्यवहार है। वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। हमने यही मांग की है।

बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह फ्लाइंग किस देते हैं। राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं। उसके पास कोई शिष्टाचार नहीं है. यह बहुत दर्दनाक है…

स्मृति ईरानी के भाषण की बड़ी बातें

  1. स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते। कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है। खंडित न था, न है, न कभी होगा।
  2. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज सदन में कहा गया कि उन्होंने यात्रा की और आश्वासन दिया कि अगर उनका बस चले तो वे धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे…मैं उन्हें बताना चाहती हूं जो सदन से भाग गए हैं कि न तो देश में धारा 370 बहाल होगी और न ही कश्मीरी पंडितों को ‘रालिब गालिब चलीब’ से धमकाने वालों को बख्शा जाएगा।
  3. उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बार-बार कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। विपक्ष इससे भाग गया, हम नहीं…
  4. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि वह देश के बाहर गए…उन्होंने कहा, ‘बड़े पैमाने पर विरोध होने वाला है, अब सवाल यह है कि विपक्ष इस विरोध का इस्तेमाल राजनीति को बदलने के लिए कैसे प्रभावी ढंग से कर सकता है। फिर उन्होंने कहा कि पूरे देश में केरोसिन फैल गया है, हमें बस एक माचिस की जरूरत है। मैं आज पूछना चाहती हूं कि राहुल गांधी माचिस ढूंढने कहां गए थे? अमेरिका? वहां तंजीम अंसारी के साथ उनका कार्यक्रम था…भारत के खिलाफ आवाज उठाने वाले मिन्हाज खान से उनकी मुलाकात हुई…”
  5. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न सिखों के साथ इंसाफ किया, न ही नौजवानों, किसानों के हितों की चिंता की और न ही महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया। ईरानी ने कहा, “ऐसे में जो देश के लोगों, महिलाओं, गरीबों और नौजवानों की बात कर रहा है उस पर देश फिर से विश्वास करेगा। 2024 में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।”