विधात्री राव

भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी (Bharat Jodo Yatra) ने शुक्रवार को समाप्त हुए संसद के शीतकालीन सत्र को छोड़ दिया। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च (PRS Legislative Research) के अनुसार 17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसदीय उपस्थिति 53 प्रतिशत है। 21 दिसंबर तक के पीआरएस के आंकड़ों के अनुसार यह सांसदों की उपस्थिति के 79 प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम है। राहुल गांधी केरल में वायनाड (Wayanad in Kerala) से सांसद हैं और केरल के सांसदों की औसत उपस्थिति 84 फीसदी है।

17वीं लोकसभा में राहुल गांधी ने पांच बहसों में लिया हिस्सा

17वीं लोकसभा में राहुल गांधी ने पांच बहसों में हिस्सा लिया। यह राष्ट्रीय औसत का 39.7% है जबकि राज्य का औसत 66.1% है। राहुल गांधी ने 17वीं लोकसभा के दौरान 86 प्रश्न पूछे हैं, जो पिछली दोनों लोकसभाओं को मिलाकर अधिक हैं। पीआरएस के अनुसार 17वीं लोकसभा में सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का राष्ट्रीय औसत 155 है, जबकि केरल का औसत 207 है।

16वीं लोकसभा (2014-19) में कांग्रेस नेताओं की संख्या समान थी। उत्तर प्रदेश में अमेठी (Amethi) का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी की उपस्थिति 52 प्रतिशत थी जबकि राष्ट्रीय औसत 80 प्रतिशत और यूपी के सांसदों की उपस्थिति का औसत 86 प्रतिशत था।

16वीं लोकसभा में राहुल ने 14 बहसों में भाग लिया

राहुल गांधी ने 16वीं लोकसभा में 14 बहसों में भाग लिया। उन्होंने कोई भी प्रश्न नहीं पूछा था जबकि राष्ट्रीय औसत 293 प्रश्न और राज्य औसत 198 प्रश्न था। 2009 और 2014 के बीच 15वीं लोकसभा (15th Lok Sabha) के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान पांच साल में उनकी उपस्थिति 43 फीसदी रही थी। वहीं उत्तर प्रदेश के सांसदों की औसत उपस्थिति 79 प्रतिशत थी। उन्होंने दो बहस में भाग लिया था।

फरवरी 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा (BJP) के सत्ता में आने के महीनों बाद राहुल गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress president Sonia Gandhi) से “हाल की घटनाओं और पार्टी के भविष्य के पाठ्यक्रम पर विचार करने के लिए कुछ समय” मांगा था। यह बजट सत्र के बाद हुआ था। बता दें कि राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं।

राहुल पर बीजेपी का निशाना

राहुल गांधी के संसद से नदारद रहने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर (BJP leader Prakash Javadekar) ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पहले ही लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर BJP MP Anurag Thakur ने कहा कि पिछले एक दशक में संसद में अपने नेताओं की अनुपस्थिति के कारण कांग्रेस लोकसभा में 44 सीटों पर सिमट गई है।