दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने राफेल विमान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि राफेल विमान की सच्चाई जरूर सामने आएगी और इस वजह से ही पीएम मोदी को नींद नहीं आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है। मैँ जानता हूं जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखायी देती है। राफेल हवाई जहाज की फोटो दिखाई दे रही है। हिंदुस्तान के वायुसेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है। ये तस्वीर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें दिखायी है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में सिर्फ एक काम किया है, वह है देश बांटने का।
यूथ कांग्रेस द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘इंकलाब रैली’ में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, “एक तरफ पार्रिकर जी कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि मेरे पास राफेल हवाई जहाज की फाइल पड़ी हुई है। मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता। उनका मंत्री पत्रकार से टेलिफोन पे बात करता है। मोदी जी पार्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “सीबीआई उठा कि मैं इस मामले की जांच करूंगा। मोदी जी अमित शाह से कहते हैँ कि इसको चुप कराओ। डेढ़ बजे रात को इसको निकालो। एयरफोर्स से आवाज आ रही है कि हमारे सब लोगों को बायपास किया। ब्यूरोक्रेट्स कह रहे हैं कि मोदी ने हिंदुस्तान के 30 हजार करोड़ चोरी की और अनिल अंबानी को दे दिया।”
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, “साढ़े चार साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने बोला कि वह हिंदुस्तान से कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मिटाना चाहते हैं। जहां जाते थे कहते थे कि वह चौकीदार बनाना चाहते हैं। अब पता चल गया कि चौकीदार क्या है। धीरे-धीरे राफेल की सच्चाई देश की जनता के सामने आ रही है। एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं। पूरी सच्चाई सामने आएगी। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।”

