Rahul Gandhi on Caste Census: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर देश में जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जल्द ही देश के 90 प्रतिशत लोग जातीय जनगणना की मांग करते नजर आएंगे। उन्होंने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी ने जातीय जनगणना का आदेश नहीं लागू कराया तो अगले प्रधानमंत्री आने वाले वक्त में इस मुद्दे पर अपनी मुहर लगाते नजर आएंगे।
दरअसल, हाल ही में एक निजी मीडिया संस्थान के सर्वे में सामने आया कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर, अगस्त 2024 में जब लोगों से सवाल पूछा गया तो 74% लोगों ने इसके पक्ष में वोट किया जबकि 24% ने जातीय जनगणना न करने की बात कही। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी संस्थान का सर्वे जब फरवरी 2024 में हुआ था तो हां कहने वालों की तादाद 59 प्रतिशत और नहीं कहने वालों की 28% थी।
राहुल गांधी बोले – मोदी जी सपना देख रहे
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस सर्वे की तस्वीर के साथ जातीय जनगणना करने को लेकर पोस्ट लिखा गया, जिसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रीपोस्ट करते हुए बड़ा बयान दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी अगर आप जातिगत जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सपना सपना देख रहे हैं कोई शक्ति अब इसे नहीं रोक सकती है।
जातीय जनगणना को देश का समर्थन- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से इस रीपोस्ट में लिखा कि हिंदुस्तान का आर्डर आ चुका है जल्द ही 90 फीसदी भारतीय जनता जातीय जनगणना का समर्थन करेगी और इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग उठाएगी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए लिखा कि इसे लागू कर दीजिए वरना आप अगले प्रधानमंत्री को इसे लागू करते देखेंगे।
‘लोगों के पास हुनर, फिर भी नहीं सिस्टम का हिस्सा’, राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की दोहराई मांग
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीते दिनों प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि जातीय जनगणना देश की आवश्यकता है जिससे देश का एक्स-रे हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा था कि अब जाति जनगणना को लागू करने से नहीं रोका जा सकता है क्योंकि जनता ने भी इसे लागू करने का मन बना लिया है। राहुल गांधी ने यह तक कहा था कि देश की सच्चाई यह है कि जिनके पास हुनर है उनका कोई सम्मान नहीं है।
NDA घटक दलों ने भी की है जातीय जनगणना की मांग
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आज जातीय जनगणना के मुद्दे पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी खुलकर कहा था कि वह जातीय जनगणना के समर्थन में हैं। इससे पहले एनडीए में बीजेपी की साथी अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल और जेडीयू भी राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना करने की मांग कर चुके हैं।