पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में पार्टी नेता राहुल गांधी जिस कार से यात्रा कर रहे थे उस पर बुधवार को अज्ञात लोगों ने पथराव किया। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा किया है। जब यह घटना हुई तब राहुल बस में थे, कांग्रेस नेताओं ने इसे सुरक्षा चूक बताते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस ने ममता सरकार पर आरोप लगाया है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात नहीं किया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स के जरिए एक पोस्ट लिखते हुए पथराव की खबर का खंडन किया है। उन्होंने लिखा,”ग़लत खबर का स्पष्टीकरण ज़रूरी है राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया हुआ था, एक महिला उनसे मिलने के लिये जब एकदम से आगे आ गयीं, तब कार को अचानक रोकना पड़ा सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई। राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा।”

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी?

एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा,“सभी पुलिसकर्मी आज मालदा में होने वाली ममता बनर्जी की रैली में व्यस्त हैं। इस समारोह के लिए बहुत कम पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। जैसे ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के कटिहार से फिर से पश्चिम बंगाल में दाखिल हुई तब राहुल गांधी की कार का शीशा टूटा था।”

हालांकि पुलिस का दावा इससे अलग है। पुलिस ने कहा है कि भीड़ बढ़ जाने और गाड़ी पर दबाव के कारण राहुल गांधी की काली टोयोटा का पिछला शीशा टूट गया है, पथराव जैसी कोई बात नहीं है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल प्रशासन ने राहुल गांधी को मालदा जिले के भालुका सिंचाई बंगले में रहने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने कार्यक्रम में बदलाव किए थे। इसपर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,“पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी वहां नहीं रह सकते जहां वे रहना चाहते हैं। वह पांच सितारा होटल में नहीं रुकना चाहते बल्कि वहां रहना चाहता है जहां हर कोई रुक सके। मुर्शिदाबाद में हम एक स्टेडियम के अंदर एक रैली आयोजित करना चाहते थे, हमने एक पत्र लिखा था, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट ने मुझसे कहा कि उन्हें ऊपर से अनुमति की आवश्यकता है।”

कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चलता दिख रहा है। ममता बनर्जी अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए हुए कहा है कि कांग्रेस-सीपीआई (एम) और बीजेपी के गठजोड़ के खिलाफ टीएमसी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।