अमेरिका गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भले ही अमेरिका किसी कांफ्रेंस को अटेंड करने गए हों लेकिन इस बार उनके जाने से उनकी पार्टी के लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। लगता है इस राहुल छुट्टी मनाने के लिए विदेश यात्रा पर निकल गए हैं।
लेकिन उनके इस तरह जाने से उनके ही करीबियों को अलग-अलग तरह की बातों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी विदेश य़ात्रा के चलते ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष जुनैद काजी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि उनसे भी राहुल की यात्रा को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे थे।
बकौल जुनैद पार्टी ने उन्हें अपमानित किया है। दरअसल कल जुनैद ने बताया था, कि उन्हें एस्पेन में राहुल गांधी के दौरे की कोई जानकारी नहीं थी, जबकि राहुल गांधी के ऑफिस ने उनके एस्पेन में होने का दावा करते हुए फोटो पोस्ट की थी, जिसमें मिलिंद देवड़ा के साथ फोटो पोस्ट की गई।
लेकिन इस बात का जुनैद को कुछ पता ही नहीं था। जुनैद के बयान के बाद कांग्रेस ने उनके ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष होने से इनकार किया और अपनी इस्तीफा दे दिया।
जुनैद काजी के मुताबिक वो कांग्रेस के बर्ताव से खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस्तीफा देना बेहतर समझा। गौरतलब है कांग्रेस कार्यालय की ओर से दिए बयान में कहा गया है कि राहुल अमेरिका के शहर एस्पेन में चार्ली रोज के कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राहुल की गांधी को इस कांफ्रेंस को झूठ करार दिया है। बीजेपी के अलावा जुनैद काजी भी दावा कर रहे हैं कि राहुल ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।