Rahul Gandhi Defamation Case: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 2018 में एक रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में बीजेपी के एक नेता ने झारखंड में मानहानि केस दर्ज किया गया था। आज राहुल गांधी इस मामले में चाईबासा MP-MLA कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट ने शर्तों के साथ राहुल गांधी को जमानत दे दी।
अमित शाह पर राहुल गांधी ने कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान टिप्पणी की थी। उस बयान के चलते ही बीजेपी नेता प्रताप कटिहार ने राहुल पर मानहानि का केस दायर किया था। राहुल गांधी आज चाईबासा की विशेष अदालत में पेश हुए थे। उनके वकील ने कहा कि राहुल गांधी झारखंड हाई कोर्ट के निर्देशानुसार अदालत मे पेश हुए।
राहुल गांधी के वकील ने दी जानकारी
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के वकील ने बताया कि राहुल की तरफ से जमानत की अपील की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब हम प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि राहुल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा और दीपांकर रॉय पेश हुए थे।
‘मेरा भाई सेना के खिलाफ…’ राहुल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
क्या बोले थे राहुल गांधी?
राहुल ने 28 मार्च 2018 को कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अमित शाह पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद 9 जुलाई 2018 को प्रताप कटिहार ने चाईबासा कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। राहुल को इस मामले को लेकर कई बार समन भेजा गया, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।
‘…ज्यादा सीरियस मत लो’, ट्रंप के बयानों पर कार्ति चिदंबरम बोले- अपने रुख पर अड़े रहो
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ये मामला पहले चाईबासा सीजेएम कोर्ट से रांची MP-MLA स्पेशल कोर्ट में शिफ्ट किया गया था लेकिन इसके बाद चाईबासा MP-MLA कोर्ट में आ गया है।
कोर्ट ने आखिरी बार राहुल गांधी के खिलाफ 22 मई 2025 को गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। ऐसे में राहुल गांधी आज 6 अगस्त कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी गई।
हिटलर के प्रोपगैंडा मिनिस्टर के नक्शेकदम पर चल रहे राहुल गांधी