लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर एक बार फिर बेहद गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बेंगलुरु सेंट्रल सीट में आने वाली महादेवपुरा विधानसभा सीट में वोटों की चोरी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधानसभा सीट पर अवैध रूप से बीजेपी को 1,00,250 वोट मिले और इसी वजह से बीजेपी इस सीट पर चुनाव जीत गई।

कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं।

राहुल गांधी का क्या कहना है?

राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी को महादेवपुरा सीट पर जो 1,00,250 फर्जी वोट मिले उसके पीछे 11,965 फर्जी मतदाता, 40,009 फर्जी पते वाले मतदाता और कुछ ही पतों पर दर्ज 10,452 मतदाता वजह हैं।

महाराष्ट्र चुनाव में 40 लाख संदिग्ध वोट पड़े, पढ़िए राहुल की प्रेसवार्ता की 5 बड़ी बातें

महादेवपुरा विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में झुग्गियां और हाई राइज अपार्टमेंट दोनों हैं और यहां लगातार बीजेपी को जीत मिली है। यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई। इस सीट को तत्कालीन वरथुर विधानसभा सीट से काटकर बनाया गया था और इसमें केआर पुरा का इलाका भी शामिल था।

महादेवपुरा के विधानसभा क्षेत्र बनने से पहले ही यह इलाका रियल इस्टेट डेवलपमेंट के मामले में काफी तेजी से आगे बढ़ा लेकिन यह अनियमित तरीके से हुआ। यहां की कृषि भूमि को रियल इस्टेट की जमीन में बदल दिया गया। पिछले दो दशकों में यहां पर बड़ी संख्या में प्रवासी रहने आए हैं।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है महादेवपुरा सीट

महादेवपुरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 2008, 2013 और 2018 में यहां बीजेपी के नेता अरविंद लिंबावली को जीत मिली थी। 2023 में उनकी पत्नी मंजुला यहां से चुनाव जीती थीं। लिंबावली की कर्नाटक में बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र से लगातार खटपट चल रही है। शुरुआत में लिंबावली की जीत का अंतर कम था लेकिन बाद में उन्होंने इसे लगातार बढ़ाया। 2023 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी मंजुला यहां 44,501 वोटों से जीती थीं।

इसी तरह बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर भी बीजेपी लगातार जीत दर्ज करती रही है। बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट 2008 में बनी और बीजेपी के नेता पीसी मोहन 2009, 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां पर बहुत कम वोटों के अंतर (32707 वोटों) से जीत मिली लेकिन इन सभी जीत में महादेवपुरा और केआर पुरा में पार्टी को अच्छे-खासे वोट मिले।

महादेवपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सामने एक मुश्किल लिंबावली को चुनौती देने के लिए बेहतर उम्मीदवार की तलाश की भी है और अब तक पार्टी ऐसा नहीं कर पाई है।

‘चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा’

कांग्रेस के क्या आरोप हैं?

कांग्रेस का आरोप है कि 2022 में इस विधानसभा सीट में वोटर्स का डेटा इकट्ठा करने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी और Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP) ने महादेवपुरा और दो अन्य सीटों पर वोटर्स का डाटा इकट्ठा करने के लिए “Chilume Group” नाम की एक प्राइवेट फर्म को काम दिया था।

उस समय कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस का कहना था कि “Chilume Group” बेंगलुरु के बीजेपी के नेताओं से जुड़ा हुआ है। इसे बीजेपी के पक्ष में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने के लिए हेराफेरी करने के तहत यह ठेका दिया गया था हालांकि बीजेपी ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया था।

बीजेपी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे और “Chilume Group” इंटरप्राइजेज के निदेशक रविकुमार कृष्णप्पा और कंपनी के कुछ और लोगों, BBMP के अफसरों सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। बाद में ये सभी रिहा हो गए।

चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद आयोग ने कहा कि उसे शिवाजी नगर, चिकपेट और महादेवपुरा में वोटर लिस्ट में किसी तरह की धोखाधड़ी या हेराफेरी नहीं मिली है। Garuda App में भी किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई। हालांकि रिपोर्ट में यह कहा गया था कि BBMP ने “Chilume Group” को अवैध रूप से वोटर्स का डेटा इकट्ठा करने और इसे एक प्राइवेट डिजिटल एप्लीकेशन (Digital Sameeksha) में स्टोरेज करने की अनुमति थी और इस वजह से डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता था।

मतदाता सूची में शामिल व हटाए गए नाम शेयर करें राहुल गांधी

राहुल और चुनाव आयोग आमने-सामने

कुल मिलाकर राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आरोप लगाया है कि न सिर्फ कर्नाटक बल्कि महाराष्ट्र और हरियाणा में भी वोटों की चोरी हुई है। कांग्रेस का कहना है कि वोटर लिस्ट में हेराफेरी हो रही है और उन्होंने इसके पक्ष में जो सबूत दिए हैं, उसके मुताबिक वह पूरी तरह सही हैं।

यहां इस बात को ध्यान रखना होगा कि बीजेपी महादेवपुरा विधानसभा सीट पर लगातार जीत दर्ज करती रही है और कांग्रेस यहां पर कमजोर है। इसलिए यहां पर वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ के आरोप में बहुत ज्यादा दम नहीं दिखाई देता। इसके अलावा कांग्रेस ने “Chilume Group” वाले विवाद को फिर से उठाकर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं लेकिन आयोग ने अपनी जांच में कहा है कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की हेरा फेरी नहीं हुई है।

कांग्रेस और राहुल गांधी के हमलों और चुनाव आयोग का तमाम आरोपों से इनकार करने के बीच ‘वोट चोरी’ को लेकर देश भर में एक बड़ी बहस खड़ी हो गई है।

इंडिया ब्लॉक की डिनर पार्टी में किन बातों पर हुई चर्चा?