जम्मू कश्मीर के दौरे पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर एक के बाद एक तीखे जुवानी हमले करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कभी वे पीएम मोदी से पाक सीजफाय़र में पीड़ितों के परिवारों के लिए आर्थिक मांग करते हैं तो कभी उनके वायदों को लेकर टारगेट करते हैं।
गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास ज्यादा शक्तियां होने से पूरी प्रणाली के कामकाज सही नहीं हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार की समस्या यह है कि इसे लगता है कि सिर्फ मोदी जी के पास ही सारा ज्ञान है, सिर्फ वही सब कुछ जानते हैं। चाहे वह पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर हो या फिर वन रैंक वन पेंशन के बारे में हो सारा ज्ञान सिर्फ मोदी जी के पास है। इसलिए हर कोई इंतजार कर रहा है और उम्मीद लगाए हुए है कि वह क्या करेंगे।
गौरतलब है कि राहुल इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में पीड़ितों से मुलाकात के लिए गए हुए हैं, जहां वे अपनी विपक्षी पार्टी को पूरी तरह से टारगेट करते नजर आ रहे हैं। राहुल कश्मीर के पुलवामा में किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान मुश्किल में फंसा हुआ है क्योंकि ये जो सरकार बनी है वो सिर्फ दो-तीन बड़े बिजनेसमैन की है। राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर में केसर की खेती को प्रोत्साहन की जरूरत है क्योंकि यहां का केसर पूरे विश्व में लोकप्रिय है।
राहुल ने मोदी पर वन रैंक वन पैंशन के अलावा ‘बुलेट ट्रेन’ की तरह एक के बाद एक वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शायद यह पहला मौका है जब देश के लिए लड़े और अपनी जान न्यौछावर करने वाले पूर्व सैनिकों को दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है तथा प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। वह चुनावों से पहले काफी बोला करते हैं और वादा करते हैं कि वह यह कर देंगे, वह कर देंगे, ओआरओपी दिया जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने ललितगेट को लेकर सुषमा स्वराज औऱ व्यापम को लेकर शिवराज सरकार क टारगेट किया।