Gurugram Land Deal Case: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लिया है और गुरुग्राम की एक जमीन के खरीद-फरोख्त के मनी लॉन्ड्रिग केस में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ईडी के इस एक्शन के बाद अब लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने कहा कि उनके बहनोई को पिछले दस साल से सरकार परेशान कर रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने हैंडल से एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,”मेरे बहनोई को पिछले दस सालों से इस सरकार ने परेशान किया है। यह ताज़ा चार्जशीट उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है।”
राहुल बोले- सत्य की जीत होगी
अपने एक्स पोस्ट के जरिए राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के पूरे परिवार को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे इसे गरिमा के साथ करते रहेंगे। अंततः सत्य की जीत होगी।”
‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सुनवाई पर स्टे लगाने से इनकार
रॉबर्ट वाड्रा ने बताया- राजनीतिक प्रतिशोध
खास बात यह है कि ईडी ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें ईडी ने वाड्रा और मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड समेत उनकी 43 अचल संपत्तियों को भी अटैच कर दिया है। हालांकि ईडी के इस एक्शन को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय ने कहा कि मौजूदा कार्यवाही “वर्तमान सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं है।
‘आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस…’, TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर जयशंकर ने जताया अमेरिका का आभार
कानून का पालन करने की कही बात
रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से पेश बयान में कहा गया कि उन्हें रिपोर्ट्स की जानकारी है जिनमें कहा गया है कि ईडी ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में उन्हें अभियुक्त बनाते हुए अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने अभी तक इस मामले का संज्ञान भी नहीं लिया है, इसलिए उन्हें अभियोजन शिकायत की जांच करने का अवसर नहीं मिला है।
दिल्ली-बेंगलुरु के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप
रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि एक कानून का पालन करने वाले भारतीय नागरिक के रूप में रॉबर्ट वाड्रा ने हमेशा अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि अंत में सच्चाई सामने आएगी और उन्हें किसी भी गलत काम से बरी कर दिया जाएगा।
रॉबर्ट वाड्रा पर चल रहा कौन सा है केस?
बता दें कि 2018 की गुरुग्राम पुलिस की FIR के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है। गुरुग्राम पुलिस की उस FIR में आरोप लगाया गया है कि 12 फरवरी 2008 को मेसर्स और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड ने मेसर्स लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 3.53 एकड़ की जमीन धोखाधड़ी से खरीदी थी। इसी मामले की जांच में अब ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी बनाया है।
‘भारत में कई जेलें गांधी परिवार का इंतजार कर रहीं’, हिमंता बिस्वा बोले- राहुल भूल गए कि खुद जमानत पर हैं
‘BJP की मजबूरी हैं पीएम मोदी’, सांसद निशिकांत दुबे बोले- अगर ऐसा न हो तो हम 150 सीट भी न जीत पाते