Radaur Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम रहा। राज्य की 90 सीटों के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं। यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिली। शुरुआती रूझानों में कांग्रेस बहुमत से ज्यादा सीटें जीत रही थी लेकिन, जैसे-जैसे वोटों की गिनती हुई तो आंकड़े कुछ और ही रहे। ECI के मुताबिक, बीजेपी के पास बहुमत से ज्यादा सीटें आईं। ऐसे में हरियाणा की अहम सीटों में से एक रादौर विधानसभा की सीट भी रही, जिस पर बीजेपी के उम्मीदवार श्याम सिंह राणा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के बिशन सिंह सैनी को 13132 वोटों से हराया है। श्याम सिंह ने इस सीट पर 73348 वोटों से जीत दर्ज की है। यहां पर 17 चरणों में वोटों की गिनती की पूरी हो चुकी है।

इस बार कौन है प्रत्याशी

बीजेपी ने रादौर विधानसभा सीट पर अपनी गलती को सुधारा है और 2014 में विधायक बने श्याम सिंह राणा को इस बार फिर उन्हें टिकट दिया है। 2019 में उनका टिकट कटा था और बीजेपी ने सीट गंवा दी थी। कांग्रेस प्रत्याशी का बात करें तो कांग्रेस ने इस सीट से बिशन सिंह सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है, जो कि बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। अब यह देखना होगा कि श्याम सिंह राणा और बिशन सिंह सैनी में बाजी कौन मारता है, या किसी तीसरे प्रत्याशी को यहां फायदा होता है।

रादौर विधानसभा सीट चुनाव नतीजे 2024
पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीश्याम सिंह राणा
कांग्रेस बिशन सिंह

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

सीट के पुराने इतिहास की बात करें तो इस सीट से साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बिशन लाल ने जीत दर्ज की थी। उनहें 54087 वोट मिले थे, जबकि वे महज 2,541 वोटों से जीते थे। उनके पीछे दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी कर्ण देव कंबोज रहे थे। उन्हें 51,546 वोट मिले थे।

रादौर विधानसभा चुनाव– 2019
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1कर्ण देव कंबोजबीजेपी51,546
2बिशन लालकांग्रेस54087

2014 के चुनाव नतीजे

वहीं बात साल 2014 के विधानसभा चुनाव की करें तो इस सीट पर बीजेपी ने अपना भगवा लहराया था। उस चुनाव में बीजेपी ने श्याम सिंह को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस की तरफ से राजकुमार बुबका दूसरे नंबर पर रहे थे। श्याम सिंह को 67,076 वोट मिले थे, जबकि राज कुमार बुबका को 28,369 वोट मिले थे।

अब थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि 2024 में रादौर विधानसभा सीट पर किसका परचम लहराता है।