नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े शनिवार (20 मई) को आर्यन खान ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए CBI कार्यालय पहुंचे। सीबीआई कार्यलाय पहुचंने से पहले उन्होंने मीडिया के सामने सत्यमेव जयते (सत्य की जीत होती है) कहा। दरअसल, मुंबई क्रूज मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन को इस मामले में फंसाया था।

शाहरुख के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप

इससे पहले सीबीआई ने समीर को पूछताछ के लिए 18 मई को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। सीबीआई ने समीर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया है कि समीर ने इस केस की जानकारी अपने सीनियर्स को नहीं दी थी।

सीबीआई समन के खिलाफ समीर वानखेडे ने दिल्ली हाईकोर्ट में रिट पिटीशन फाइल की थी लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली थी। जिसके बाद समीर ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को निर्देश दिया था कि 22 मई 2023 तक वानखेड़े पर कोई भी एक्शन न लिया जाए।

CBI को 22 मई तक समीर वानखेड़े पर कोई भी एक्शन न लेने का निर्देश

समीर वानखेड़े ने अदालत में शपथपत्र दिया था कि वह शनिवार को सीबीआई के समक्ष पेश होंगे, जिसके बाद न्यायमूर्ति शर्मिला यू देशमुख और आरिफ एस डॉक्टर की पीठ ने सीबीआई को 22 मई तक वानखेड़े के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। अदालत में एक याचिका दायर कर समीर ने जबरन वसूली और रिश्वत के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई की एफ़आईआर रद्द करने का अनुरोध किया था।

वानखड़े ने याचिका में कहा, “मेरे ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उस वक्त मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की थी और मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था। सीबीआई के आरोपों पर भी कुछ नहीं मिलेगा।”

समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई 22 मई को करेगा। सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एनसीबी के पूर्व अधिकारी ने कहा, “वंदे मातरम। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।” वानखेड़े ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी द्वारा आर्यन खान मामले में दायर की गई चार्जशीट में कुछ बदलाव किए गए हैं। समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में दावा किया है कि आर्यन खान मामले में कार्रवाई बदला लेने के लिए की जा रही है। उन्होंने सीबीआई को पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।